Connect with us

Politics

Shashi Tharoor बोले- ‘PM Modi की तारीफ का मतलब BJP जॉइन करना नहीं… बस भारत के लिए खड़ा हूं!’

शशि थरूर ने PM मोदी की तारीफ पर उठे सियासी बवाल के बीच साफ कहा- ‘मैं कांग्रेस छोड़कर BJP नहीं जॉइन कर रहा हूं, ये सिर्फ राष्ट्रीय एकता का मैसेज है।’

Published

on

Shashi Tharoor on praising PM Modi: ‘Joining BJP? No, I stand for India’
शशि थरूर ने कहा- PM Modi की तारीफ भारत की डिप्लोमैटिक जीत को सपोर्ट करने के लिए की, BJP जॉइन करने की कोई बात नहीं!

कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका हालिया आर्टिकल जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिप्लोमैटिक स्टाइल और एनर्जी की खुलकर तारीफ की थी। उनके इस कदम से कांग्रेस पार्टी के भीतर हलचल मच गई और सियासी गलियारों में कयास लगने लगे कि क्या थरूर BJP में जा सकते हैं?

लेकिन अब थरूर ने खुद इस पर विराम लगाते हुए कहा है, “PM की तारीफ का मतलब ये नहीं कि मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। ये सिर्फ भारत की एकता और राष्ट्रीय हित के लिए मेरी आवाज़ है।”



क्या था थरूर का आर्टिकल?

शशि थरूर ने ‘The Hindu’ में छपे अपने ओपिनियन पीस में Operation Sindoor नाम की डिप्लोमैटिक मुहिम की सफलता को लेकर सरकार की तारीफ की थी। इसमें उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी की एनर्जी, डाइनेमिक अप्रोच और इंटरनेशनल एंगेजमेंट भारत के लिए एक ‘prime asset’ हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस आर्टिकल को X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, जिससे मामला और गरमाया। कांग्रेस के कुछ नेताओं को यह बात हजम नहीं हुई कि पार्टी के ही सीनियर नेता पीएम की खुलेआम तारीफ कर रहे हैं।



‘भारत के लिए खड़ा हूं, पार्टी के लिए नहीं’

त्रिवेंद्रम से सांसद थरूर ने एक पब्लिक इवेंट में साफ कहा, “मैंने 25 साल UN में काम करने के बाद भारत लौटकर राजनीति जॉइन की, ताकि मैं अपने देश की सेवा कर सकूं। मेरी प्राथमिकता राष्ट्रीय हित है, न कि पार्टी पॉलिटिक्स।”

उन्होंने अमेरिकी कहावत का हवाला दिया कि ‘पॉलिटिकल डिफरेंसेज को बॉर्डर के उस पार नहीं ले जाना चाहिए।’ थरूर बोले, “मेरे लिए BJP या कांग्रेस की फॉरेन पॉलिसी अलग नहीं होती। भारत की फॉरेन पॉलिसी सिर्फ भारत की होती है।”


‘कांग्रेस छोड़ने का सवाल ही नहीं’

कई बार पार्टी लाइन से हटकर बयान देने के कारण थरूर को लेकर कयास लगाए जाते हैं कि वो पार्टी छोड़ सकते हैं। लेकिन उन्होंने खुद कहा, “कांग्रेस, इसके विचार और पार्टी वर्कर्स मेरे लिए बहुत अहम हैं। कुछ मतभेद हैं, लेकिन मैं पार्टी छोड़ने वाला नहीं हूं।”


क्या है Operation Sindoor?

दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल डिप्लोमैटिक फ्रंट खोल दिया था। इसके तहत सात डेलीगेशन दुनिया के 33 कैपिटल्स में गए। थरूर ने खुद US विजिट में बहुपार्टी डेलीगेशन को लीड किया।

थरूर बोले, “हमने एक यूनाइटेड इंडिया का मैसेज दुनिया को दिया। आतंकवाद के खिलाफ ये एकता बहुत जरूरी थी। कल अगर कोई और मुद्दा होगा तो फिर से ऐसी ही एकता दिखानी होगी।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *