Connect with us

Politics

‘विश्वगुरु’ पर तंज, विदेश दौरों पर सवाल: पीएम मोदी की पांच देशों की यात्रा पर विपक्ष का वार

घाना, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष ने उठाए विदेश नीति और आतंकी हमलों पर गंभीर सवाल

Published

on

पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर विपक्ष का हमला, 'विश्वगुरु' छवि पर उठाए सवाल
पांच देशों की यात्रा पर रवाना होते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्षी दलों ने उठाए विदेश नीति पर सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश यात्रा पर हैं, इस बार वे पांच देशों — घाना, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया — की यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के जरिए वे भारत के रिश्तों को ग्लोबल साउथ के साथ और मजबूत करने की बात कह रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों को ये दौरा रास नहीं आया।

यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि ये दौरा ब्रिक्स, अफ्रीकन यूनियन, ECOWAS और CARICOM जैसे बहुपक्षीय मंचों पर हमारे संबंधों को और गहरा करेगा।” प्रधानमंत्री 9 जुलाई को इस दौरे से लौटेंगे।

लेकिन जैसे ही यह दौरा शुरू हुआ, विपक्षी दल टीएमसी और कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया।

टीएमसी का हमला: ‘विश्वगुरु’ की गिरती साख
तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से लिखा, “71 दिन हो गए पहलगाम आतंकी हमले को, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई, लेकिन आज तक किसी भी देश ने पाकिस्तान की खुलकर निंदा नहीं की।” पार्टी ने इसे विदेश नीति की विफलता बताते हुए तंज कसा कि “बीजेपी के ‘विश्वगुरु’ के दावे की यह सबसे बड़ी गिरावट है।


टीएमसी ने आगे लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पाकिस्तान से ‘प्यार’ जताते हैं, IMF और वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को युद्ध के बीच कर्ज दिया, UNSC ने उसे एंटी-टेरर कमिटी का वाइस चेयरमैन बना दिया और अब जुलाई महीने के लिए पाकिस्तान को UNSC की अध्यक्षता तक मिल गई है।

कांग्रेस की ‘फ्लायर पीएम’ पर चुटकी
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “Super Premium Frequent Flier” करार दिया। उन्होंने लिखा, “जब हालात कठिन हो जाते हैं, तो खुद को ‘मजबूत’ बताने वाले नेता विदेश निकल पड़ते हैं।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस समय घाना में हैं, जहां के ऐतिहासिक नेता क्वामे नक्रूमाह और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिश्ते बेहद मजबूत थे। रमेश ने यह भी बताया कि अक्करा में स्थित इंडिया हाउस वाली सड़क का नाम नेहरू के नाम पर है, वहीं दिल्ली के डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में ‘Kwame Nkrumah Marg’ भी मौजूद है।

देश के मुद्दों से भागते पीएम?
कांग्रेस और टीएमसी का आरोप है कि प्रधानमंत्री मणिपुर संकट, पाकिस्तान के साथ संघर्ष, पहलगाम हमला, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भाग रहे हैं। टीएमसी के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने भी जयराम रमेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “एक और मुद्दा जोड़िए — नौकरियां! देश के युवा बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।”

विपक्ष के हमलों से यह साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों को लेकर अब सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि राजनीतिक सवाल भी जोर पकड़ने लगे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या पीएम मोदी इस दौरे के माध्यम से भारत के वैश्विक प्रभाव को और बढ़ा पाएंगे, या फिर यह यात्रा विपक्ष के आरोपों के साए में दबकर रह जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *