Connect with us

Politics

जापान और साउथ कोरिया पर ट्रंप की टैरिफ मार भारत को BRICS में 2026 से बड़ी भूमिका देंगे मोदी

डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर 25% इंपोर्ट टैक्स का ऐलान किया; प्रधानमंत्री मोदी बोले भारत देगा BRICS को नई शक्ल

Published

on

Trump का टैरिफ हमला और मोदी का BRICS विज़न: अमेरिका-भारत की नीतियों में साफ अंतर | Dainik Diary
Trump का टैरिफ हमला और मोदी का BRICS विज़न: अमेरिका-भारत की नीतियों में साफ अंतर | Dainik Diary

अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कूटनीति के मोर्चे पर सोमवार 7 जुलाई 2025 को बड़ा घटनाक्रम सामने आया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और साउथ कोरिया से आने वाले उत्पादों पर 25% आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसके साथ ही मलेशिया कज़ाख़स्तान, दक्षिण अफ्रीका लाओस और म्यांमार से आने वाले सामान पर भी नए टैरिफ लगाए जाएंगे, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे।

ट्रंप की टैरिफ रणनीति और चेतावनी
ट्रुथ सोशल’ पर जारी एक बयान में ‘द रिपब्लिकन फ्रंट-रनर’ ट्रंप ने इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों को व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजे हैं। इन पत्रों में उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि अगर इन देशों ने अमेरिका के टैरिफ के जवाब में अपने आयात शुल्क बढ़ाए, तो अमेरिका भी और अधिक सख्त टैरिफ लगाएगा। यह ट्रंप की पुरानी America First नीति की झलक है, जिससे वे दोबारा राष्ट्रपति बनने के प्रयास में हैं।

Trump का टैरिफ हमला और मोदी का BRICS विज़न: अमेरिका-भारत की नीतियों में साफ अंतर | Dainik Diary



भारत को फिर मिलेगा BRICS में नेतृत्व, बोले प्रधानमंत्री मोदी
जहां एक ओर अमेरिका वैश्विक व्यापार में सख्ती दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारत वैश्विक सहयोग की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को घोषणा की कि भारत 2026 में BRICS समूह को एक नई दिशा और रूप’ देगा

उन्होंने कहा कि भारत न केवल ब्रिक्स का विस्तार चाहता है, बल्कि इसमें डिजिटल इकोनॉमी, फाइनेंस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएगा। 2026 में भारत BRICS की अध्यक्षता करने जा रहा है, और मोदी के मुताबिक यह मौका भारत के लिए वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को साकार करने का अवसर होगा

ट्रंप बनाम वैश्विक सहयोग: दो अलग दृष्टिकोण
जहां एक तरफ ट्रंप व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और आत्मनिर्भरता की नीति को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत बहुपक्षीय सहयोग और वैश्विक स्थिरता की दिशा में काम कर रहा है। यह टकराव न केवल नीतिगत है, बल्कि 2026 के विश्व मंच पर भारत और अमेरिका के दृष्टिकोण की दिशा को भी परिभाषित करेगा।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: 8वें वेतन आयोग से बदलेगी पेंशनर्स की किस्मत क्या 2026 से हर रिटायर्ड कर्मचारी को मिलेगी 30% ज्यादा पें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *