Connect with us

Politics

बडगाम उपचुनाव में उमर अब्दुल्ला का तीखा हमला, कहा– BJP को रोकने की कीमत चुका रही है नेशनल कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम उपचुनाव प्रचार में PDP पर साधा निशाना, बोले– “हमने जो वादा किया था, उस पर अब भी कायम हैं, और इसी की सज़ा मिल रही है।”

Published

on

Omar Abdullah Attacks PDP During Budgam Bypoll Campaign | Dainik Diary
बडगाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला, बोले – “BJP को सत्ता से दूर रखना हमारा वादा था और हम आज भी उस पर कायम हैं।”

जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि हमने अपना वादा निभाया है – भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से दूर रखना।”

मुख्यमंत्री ने अपनी सभा में कहा, “पिछले साल हमने जनता से वादा किया था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कभी भी BJP से हाथ नहीं मिलाएगी, और आज हम उसी वादे पर कायम हैं। लेकिन इसी वजह से आज हर ताकत हमारे खिलाफ खड़ी है।”

PDP पर तीखा प्रहार

उमर अब्दुल्ला ने खास तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को आड़े हाथों लिया। उन्होंने 2014 के चुनाव की याद दिलाते हुए कहा, “उसी पार्टी ने BJP को रोकने के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन चुनाव के बाद वही लोग BJP के साथ सत्ता में शामिल हो गए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की पहचान को नुकसान पहुंचाया।”
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने जनता से जो वादा किया था, उसे निभाया है — यही फर्क PDP और NC में है।

बडगाम सीट पर मुकाबला

इस बार उपचुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से NC के आगा महमूद और PDP के आगा सैयद मुन्तज़िर के बीच है। मुन्तज़िर पिछली बार उमर अब्दुल्ला से हार गए थे और इस बार PDP ने उन्हें दोबारा मैदान में उतारा है।

हालांकि प्रचार में NC के कई विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, मगर पार्टी के केंद्रीय कश्मीर सांसद आगा रूहुल्ला मेहदी नज़र नहीं आए। मेहदी ने हाल में अपनी पार्टी की नीतियों की आलोचना की थी और अब तक प्रचार में हिस्सा नहीं लिया है।

omar abdullah 2


“राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए”

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी पार्टी को सिर्फ इसलिए सज़ा दी जाती है क्योंकि हमने BJP को सत्ता में आने से रोका है। अगर हम समझौता कर लेते, तो शायद आज जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा मिल चुका होता, लेकिन हम अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटे।”
उन्होंने बताया कि विधानसभा में विशेष दर्जे की बहाली (Article 370) पर प्रस्ताव पारित किया गया है और राज्य का दर्जा बहाल करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।

जनता से वादे दोहराए

उमर अब्दुल्ला ने प्रचार में जनता से अपने पिछले वादों को भी दोहराया। उन्होंने कहा, “मैंने बडगाम में एक विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड बनाने का वादा किया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इस पर बात चल रही है, और अगर यह योजना बनती है तो मैदान बडगाम में ही बनेगा।”

उन्होंने स्मार्ट मीटरों पर उठ रहे विरोध के मुद्दे पर भी कहा, “जहां मीटर लगाए गए हैं, वहां बिजली के बिल कम आए हैं। हमारी पार्टी ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है, और इसके लिए मीटर ज़रूरी हैं।”

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे उपचुनाव को सरकार चुनने का नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र की आवाज़ तय करने का चुनाव मानें। “यह उपचुनाव आपके प्रतिनिधित्व का चुनाव है, और हमें मिलकर बडगाम के विकास के लिए काम करना है,” उन्होंने कहा।

अधिक अपडेट के लिए http://www.dainikdiary.com