Breaking News
स्कूल की छत ढहने से मची तबाही, 5 मासूम बच्चों की मौत, दर्जनों घायल
राजकीय स्कूल की जर्जर छत भरभराकर गिरी, 50 से अधिक बच्चे थे क्लास में मौजूद, मलबा हटाने का कार्य जारी

राजस्थान के एक राजकीय स्कूल में आज एक भयावह हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। स्कूल की छत अचानक ढह गई और उसमें दबकर अब तक 5 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
राजकीय अस्पताल की ये तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं जहां बच्चे पीड़ा में तड़पते हुए इलाज के लिए भर्ती हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, उनका कहना है कि कोई भी इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।
हादसे की वजह साफ है – जर्जर भवन, बिना देखरेख और निरीक्षण के स्कूल भवनों का संचालन। लगातार हो रही बारिश ने छतों को कमजोर कर दिया और देखते ही देखते बच्चों पर कहर टूट पड़ा। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, हादसे के वक्त करीब 50 से ज्यादा बच्चे कक्षा में मौजूद थे जब छत का एक हिस्सा अचानक गिर गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद तुरंत JCB मशीनों की सहायता से मलबा हटाने का कार्य शुरू हुआ। ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन मौके पर जुटे हुए हैं ताकि मलबे में दबे किसी और बच्चे को जल्द से जल्द निकाला जा सके।

इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक करीब 18 बच्चे घायल हुए हैं। उनमें से 10 से अधिक को गंभीर हालत में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी बच्चों का इलाज मनोहर थाना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद सरकार की ओर से उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच कमेटी बनेगी, निरीक्षण होगा लेकिन ज़मीनी हकीकत यही है कि जिन कमज़ोर नींव पर शिक्षा की इमारत खड़ी की गई थी, वह आखिरकार बच्चों के सपनों के साथ ढह गई।
परिजन बार-बार प्रशासन से यही सवाल कर रहे हैं – अगर पहले सही समय पर भवन की मरम्मत होती, तो क्या ये हादसा टाला नहीं जा सकता था?
विस्तार से पढ़ें :
38 लाख का जुर्माना लगा अमिताभ की Phantom और आमिर की Ghost पर जब KGF बाबू निकले असली मालिक
Air India हादसे में नया मोड़ विमान पूरी तरह ठीक था CEO का बड़ा खुलासा