Connect with us

Entertainment

10 साल की करीना को पहली नजर में दिल दे बैठे थे सैफ अली खान ऐसे शुरू हुई बॉलीवुड की रॉयल लवस्टोरी

फिल्मीस्तान स्टूडियो में पहली बार देखा था करिश्मा की छोटी बहन को टशन के सेट पर हुआ प्यार परवान

Published

on

टशन के सेट पर खिली मोहब्बत, 2012 में शादी के बंधन में बंधे सैफ अली खान और करीना कपूर खान
टशन के सेट पर खिली मोहब्बत, 2012 में शादी के बंधन में बंधे सैफ अली खान और करीना कपूर खान

बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक, सैफ अली खान और करीना कपूर खान की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। एक तरफ थे पटौदी खानदान के नवाब, और दूसरी तरफ कपूर खानदान की चमकदार स्टार। दोनों की प्रेम कहानी में वो सब कुछ है जो एक रोमांटिक फिल्म में होता है — पहली नजर का प्यार, लंबा इंतजार, फिर साथ काम और धीरे-धीरे गहराता रिश्ता।

‘फिल्मीस्तान’ में पहली झलक, दिल हार बैठे थे छोटे नवाब
‘द नवाब ऑफ पटौदी’, यानी सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में खुद ये किस्सा साझा किया कि उन्होंने करीना कपूर को पहली बार तब देखा था जब वो महज 10 साल की थीं। शाहरुख खान के शो में सैफ ने बताया, “मैं फिल्मीस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहा था, तभी देखा एक छोटी सी लड़की मेकअप रूम के बाहर बैठी है। मुझे लगा जैसे वो मुझे देख रही हो। मैंने किसी से पूछा तो पता चला कि वह करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर हैं। तभी से मुझे वो बेहद प्यारी लगीं।”

एलओसी में साथ काम टशन में हुआ इश्क़ का आगाज़
सैफ और करीना पहली बार एक साथ फिल्म एलओसी-कारगिल (2003) में नजर आए लेकिन उस दौरान ज्यादा बातचीत नहीं हुई। इसके बाद ओमकारा में भी दोनों साथ काम कर चुके थे लेकिन दूरी बनी रही। असली जादू चला फिल्म टशन (2008) के सेट पर, जहां शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती गहराई में बदलने लगी।

सैफ अली खान ने पहली नजर में करीना से पाया प्यार, जानें रॉयल लवस्टोरी की शुरुआत | Dainik Diary



बेबो को कुछ याद नहीं, लेकिन दिल ने काम कर दिया था!
जब शाहरुख ने करीना से पूछा कि क्या वह सच में सैफ को देख रही थीं तो बेबो ने हंसते हुए कहा, “सच कहूं तो मुझे कुछ याद नहीं है लेकिन शायद यही अनजाने पलों से एक खास रिश्ता जन्म ले चुका था।

2012 में रचाई शादी, दो बेटों के हैं माता-पिता
करीब चार साल के रिलेशनशिप के बाद, सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली। दोनों अब दो बच्चों के माता-पिता हैं — तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। इस रॉयल जोड़ी ने एक साथ कई फिल्में की हैं जैसे एलओसी, ओमकारा, टशन, एजेंट विनोद और कुर्बान

आज भी हैं इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक
द रईस एंड द रानी ऑफ बॉलीवुड’ की यह जोड़ी आज भी फैंस के दिलों की धड़कन बनी हुई है। दोनों की केमिस्ट्री और समझदारी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ में मिसाल बन चुकी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *