Bollywood News
सैफ अली खान बोले शादी से पहले करीना ने लिया था इंटरव्यू पापा टाइगर पटौदी से सीखी थी नाराज़गी संभालने की ट्रिक
करीना से शादी से पहले सैफ अली खान को देना पड़ा था टेस्ट, टॉक शो में किया खुलासा

बॉलीवुड के चर्चित कपल सैफ अली खान और करीना कपूर की प्रेम कहानी हमेशा से फैंस को आकर्षित करती रही है। हाल ही में एक टॉक शो पर सैफ ने अपनी शादी से पहले के दिनों को याद करते हुए बताया कि करीना ने उन्हें ‘टेस्ट और इंटरव्यू’ से गुज़ारा था।
करीना का टेस्ट और इंटरव्यू
सैफ ने बताया कि 2007 में फिल्म तशन की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे। जब वह लद्दाख गए तो करीना उनसे लंबी वॉक पर जातीं और फिर ढेरों सवाल पूछतीं—जैसे कि, “आपका प्यार को लेकर क्या नजरिया है?”। सैफ के मुताबिक, यह बिल्कुल पुराने जमाने का तरीका था लेकिन इसी से करीना उन्हें परख रही थीं।
पापा टाइगर पटौदी की ट्रिक
शो में जब अक्षय कुमार ने अपनी शादी की कहानी साझा की तो सैफ ने कहा कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी (टाइगर पटौदी) के पास भी पत्नी की नाराज़गी संभालने का एक अनोखा तरीका था। सैफ ने मुस्कुराते हुए कहा—“जब अम्मी (शर्मिला टैगोर) गुस्सा करती थीं तो अब्बा क्रिकेट सोचने लगते थे और बहस में कुछ नहीं कहते थे।”

शादी और समाज की प्रतिक्रिया
हालांकि, सैफ ने टेस्ट पास कर लिया और 2012 में करीना से शादी की। लेकिन उनकी इंटरफेथ शादी ने समाज में काफी चर्चाएं बटोरीं। हाल ही में सैफ की बहन सोहा अली खान ने भी बताया कि उस समय कई अजीब हेडलाइन्स बनीं—जैसे ‘लव जिहाद’, ‘घर वापसी’ आदि।
निजी ज़िंदगी की मुश्किलें
सैफ ने इस शो में इस साल हुई एक खौफ़नाक घटना का ज़िक्र भी किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके घर में एक नकाबपोश शख्स घुस आया था और छोटे बेटे जहांगीर (Jeh) के कमरे में चाकू लेकर खड़ा था। सैफ ने बहादुरी से उस पर काबू पाया, लेकिन चोटें भी आईं। उस वक्त बेटे तैमूर ने डरे हुए पूछा था—“डैडी, क्या आप मरने वाले हो?” जिस पर सैफ ने कहा, “नहीं, मैं ठीक हूं।”
आज एक खुशहाल परिवार
आज सैफ और करीना को शादी किए 13 साल हो चुके हैं और दोनों के दो प्यारे बच्चे हैं—तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (Jeh)। अपनी आपसी समझ और प्यार से दोनों ने हर मुश्किल का सामना किया और बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गए।
For more Update http://www.dainikdiary.com