Connect with us

Health

RUHS PG Admission 2025 शुरू: सिर्फ 7 जुलाई तक करें आवेदन, जानिए कोर्स लिस्ट और एग्ज़ाम डेट

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) ने M.Sc नर्सिंग, MPH, पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग समेत कई पीजी कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन और परीक्षा की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

Published

on

RUHS PG Admission 2025 शुरू: आवेदन की अंतिम तिथि, कोर्स लिस्ट और एग्जाम शेड्यूल
RUHS PG Admission 2025 के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया—M.Sc से MPH तक कई कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन का मौका।

राजस्थान के स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर! Rajasthan University of Health Sciences (RUHS), Jaipur ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीजी और यूजी हेल्थ साइंस कोर्सेज में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इस एडमिशन प्रक्रिया के तहत Post Basic B.Sc Nursing, M.Sc Nursing, M.Sc (Medical), Master of Public Health (MPH), M.Sc Radiotherapy Technology और PG Diploma in Perfusion Technology जैसे महत्वपूर्ण कोर्स शामिल हैं। योग्य अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 से 7 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ईवेंटतारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू1 जुलाई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि7 जुलाई 2025 (रात 11:50 बजे तक)
ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि7 जुलाई 2025 (रात 11:55 बजे तक)
करेक्शन विंडो7 से 8 जुलाई 2025
एंट्रेंस एग्जाम (ऑफलाइन)20 जुलाई 2025

इन कोर्सेज के लिए अनिवार्य है प्रवेश परीक्षा

RUHS ने स्पष्ट किया है कि Post Basic B.Sc. Nursing, M.Sc Nursing, M.Sc (Medical) और MPH कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन/OMR आधारित प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होगा। यह परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

वहीं M.Sc Radiotherapy Technology और PG Diploma in Perfusion Technology कोर्स में प्रवेश qualifying exam के मेरिट के आधार पर होगा, न कि एंट्रेंस टेस्ट से।


कैसे करें आवेदन?

  • अभ्यर्थी RUHS की आधिकारिक वेबसाइट www.ruhsraj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन शुल्क समय पर जमा करना और निर्धारित समयसीमा में फॉर्म सबमिट करना आवश्यक है।
  • आवेदन में कोई गलती हो तो 7 से 8 जुलाई के बीच करेक्शन विंडो में संशोधन किया जा सकता है।

संपर्क जानकारी

किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार RUHS से निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *