Sports
ड्रोन उड़ाने में भी माहिर बने धोनी चेन्नई में पूरी की खास ट्रेनिंग
क्रिकेट मैदान से आसमान तक का सफर, DGCA अप्रूव्ड कोर्स कर अब सर्टिफाइड ड्रोन पायलट बने धोनी
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके लिए सीमाएं सिर्फ खेल के मैदान तक नहीं हैं। धोनी ने चेन्नई में DGCA-अप्रूव्ड रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग पूरी कर ली है।
धोनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी दी। यह ट्रेनिंग उस कंपनी के ट्रेनिंग सेंटर में हुई जिसमें धोनी न सिर्फ इन्वेस्टर हैं, बल्कि ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
धोनी की नई पारी – क्रिकेट से आसमान तक
धोनी ने कहा कि उन्होंने यह कोर्स बेहद सख्त ट्रेनिंग से पूरा किया, जिसमें ग्राउंड थ्योरी क्लासेस, सिम्युलेटर सेशन्स और असली ड्रोन उड़ाने की प्रैक्टिकल क्लासेस शामिल थीं। इस कोर्स के बाद अब धोनी सर्टिफाइड ड्रोन पायलट बन गए हैं।
उनकी कंपनी, जिसका नाम एक पक्षी से जुड़ा है, देशभर में 300 से ज्यादा “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” चलाती है और 2,500 से ज्यादा युवाओं को अब तक ट्रेनिंग दे चुकी है। यहां प्रशिक्षक (Master Instructors) अगली पीढ़ी के पायलट तैयार करने के लिए ‘Train the Trainer’ प्रोग्राम भी चलाते हैं।
ड्रोन इंडस्ट्री में निवेश
धोनी ने कुछ साल पहले इस सेक्टर में निवेश किया था। तब से भारत में ड्रोन इंडस्ट्री तेजी से बढ़ी है और सुरक्षा मानकों के लिए सर्टिफाइड पायलट्स की मांग भी बढ़ी है। उनकी कंपनी के पास छह DGCA अप्रूवल हैं और यह पहली भारतीय ड्रोन स्टार्टअप है जिसे मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेनिंग दोनों के लिए डुअल सर्टिफिकेशन मिला है।
इसके अलावा कंपनी को 25 किलो तक और 25 किलो से ऊपर MTOW (Maximum Take Off Weight) कैटेगरी में भी ट्रेनिंग देने की मंजूरी मिल चुकी है।
कंपनी की उपलब्धियां
- ₹100 करोड़ की फंडिंग राउंड में कंपनी की वैल्यूएशन $250 मिलियन तक पहुंच गई।
- VCATS और नारोटम सेखसरिया फैमिली ऑफिस ने इस फंडिंग को लीड किया।
- कंपनी का मकसद है कि किफायती, भरोसेमंद और सटीक ड्रोन टेक्नोलॉजी को देशभर में पहुंचाना।
धोनी – मैदान से परे एक विज़नरी
धोनी पहले भी अपनी रणनीतिक सोच के लिए मशहूर रहे हैं। उन्होंने भारत को 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 ODI वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जिताई। मैदान पर उनका ‘हेलिकॉप्टर शॉट’ जितना लोकप्रिय हुआ, उतना ही अब उनका ड्रोन इंडस्ट्री में कदम लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है।
धोनी अब सिर्फ क्रिकेट के सितारे नहीं बल्कि नए भारत की तकनीकी उड़ान के ब्रांड एंबेसडर भी बन गए हैं।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Pingback: ब्रायन लारा का खुलासा टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देख रहे हैं अभिषेक शर्मा - Dainik Diary - Authentic Hindi News