Entertainment
Bigg Boss 19 में फरहाना भट्ट का अश्नूर कौर पर तंज बोली मैं तो छिपकली से डरती हूं
Bigg Boss 19 का हर एपिसोड दर्शकों को नई ड्रामेटिक कहानी दे रहा है। इस हफ्ते का सबसे बड़ा आकर्षण रहा ओपन नॉमिनेशन टास्क, जिसने घर के अंदर तनाव और झगड़ों को और बढ़ा दिया। गार्डन एरिया को इस बार एक विशाल ओशन थीम पर सजाया गया था, जहां हर कंटेस्टेंट को अपनी नाव बचानी थी। नियम था कि अगर किसी की नाव पर तीन मिसाइलें लगतीं, तो वह सीधे एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हो जाता।
और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 में इस हफ्ते कौन बच पाएगा बाहर होने से अश्नूर या Tanya?
टास्क की शुरुआत कप्तान बनीं फरहाना भट्ट ने की। उन्होंने सबसे पहले अश्नूर कौर का नाम लिया और कहा – “अश्नूर का किसी से कोई पर्सनल इक्वेशन नहीं है।” इस पर अश्नूर भड़क गईं और बोलीं – “इनसिक्योरिटी, वो भी तुमसे? खुद को देखा है?” फरहाना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “इसके जैसी छिपकली से मैं डरती हूं, ये कहती है मैं इसके सामने नहीं बोल पाती, लेकिन इसे तो मेरे डरावने सपने आते होंगे।”
इसके बाद माहौल और गरमा गया जब नीहाल चुडासमा ने तान्या मित्तल को टारगेट किया। नीहल ने कहा – “अगर किसी को उनके पैरेंट्स ने प्लेट में सब कुछ दिया है, तो उसमें उनकी गलती नहीं है।” इस पर तान्या ने पलटवार करते हुए कहा – “मैं तुम्हारी तरह कीचड़ में नहीं गिर सकती।”
नीहाल ने इसके बाद जीशान क़ादरी का नाम लिया और कहा – “ये हमेशा बैकफुट पर खेलते हैं।” वहीं, नीलम गिरी ने अभिषेक बजाज को घेरा और आरोप लगाया कि वे जानबूझकर लड़ाई करते हैं। अभिषेक ने तुरंत पलटवार किया और नीलम को “रट्टू तोता” कह दिया। नीहाल ने भी अभिषेक का साथ दिया और नीलम पर आरोप लगाया कि वह केवल तान्या मित्तल की बात मानती हैं और खुद का दिमाग नहीं लगातीं।
टास्क के दौरान म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक ने सभी को चौंकाते हुए कुनिक्का सदानंद का नाम लिया और कहा – “कुनिक्का जी असली मास्टरमाइंड हैं।” उनके इस बयान पर घर के सभी सदस्य जोर से हंस पड़े और फरहाना भी इस पर मुस्कुराती दिखीं।
एपिसोड के अंत में Bigg Boss ने इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों के नाम बताने का ऐलान किया, लेकिन अंतिम नामों को सस्पेंस में छोड़ दिया गया। इससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है कि आखिर इस बार किसकी विदाई होगी।
कुल मिलाकर, इस हफ्ते का ओपन नॉमिनेशन टास्क एकदम कैटफाइट में बदल गया। फरहाना और अश्नूर की झड़प से लेकर तान्या और नीहाल की बहस तक, शो ने दर्शकों को भरपूर मसाला दिया है। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि वोटिंग के बाद किसे शो से अलविदा कहना पड़ेगा।

Pingback: शाहरुख खान बने अरबपति जानें जूही चावला ऋतिक रोशन करण जौहर और अमिताभ बच्चन की कितनी है दौलत - Dainik Diary - A
Pingback: क्या Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट Tanya Mittal अपनी उम्र छुपा रही हैं Reddit पर उठे सवाल - Dainik Diary - Authentic Hindi News