Connect with us

Sports

अर्शदीप सिंह का कमाल: पहले भारतीय गेंदबाज़ बने जिन्होंने पूरे किए 100 T20I विकेट

सिर्फ 64वें मैच में रचा इतिहास, डेथ ओवरों में अर्शदीप की घातक गेंदबाज़ी बनी भारत की सबसे बड़ी ताकत

Published

on

Arshdeep Singh 100 T20I Wickets भारत के पहले गेंदबाज़ बने जिन्होंने रचा यह इतिहास
भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बने 100 T20I विकेट लेने वाले पहले भारतीय।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में शनिवार का दिन खास रहा। युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने वह कारनामा कर दिखाया, जो अब तक कोई भारतीय गेंदबाज़ T20I क्रिकेट में नहीं कर पाया था। एशिया कप 2025 के ओमान के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में उन्होंने विनायक शुक्ला को आउट कर अपने 100वें विकेट का शिखर छू लिया। इसके साथ ही अर्शदीप 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले T20I गेंदबाज़ बन गए।

तेज़ी से शिखर तक पहुँचे

अर्शदीप ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और महज़ तीन साल 74 दिनों में 100 विकेट पूरे कर दिए। यह उपलब्धि उन्होंने अपने 64वें मुकाबले में हासिल की। तेज़ गेंदबाज़ों में यह दूसरा सबसे तेज़ रिकॉर्ड है। उनसे आगे सिर्फ बहरीन के रिज़वान बट्ट हैं, जिन्होंने यह मुकाम 66 मैचों में छुआ था।

आँकड़ों में दबदबा

गेंदों और मैचों की संख्या के आधार पर अर्शदीप का रिकॉर्ड और भी खास है। उन्होंने 1329 गेंदों में 100 विकेट हासिल किए। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ राशिद खान (53 मैच), संदीप लामिछाने (54 मैच) और वानिंदु हसरंगा (63 मैच) हैं। औसत की बात करें तो अर्शदीप का 18.37 का औसत किसी भी फुल मेंबर टीम के तेज़ गेंदबाज़ के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ है।


पावरप्ले के बादशाह

पावरप्ले में विकेट निकालना अर्शदीप की खासियत रही है। उन्होंने इस चरण में अब तक 43 विकेट झटके हैं, जो किसी भी गेंदबाज़ से अधिक है। इस दौरान उनका औसत 20.06 और इकॉनमी 7.50 रहा। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी और अफगानिस्तान के फज़लहक फारूकी भी उनसे पीछे हैं।

डेथ ओवरों के विशेषज्ञ

अर्शदीप को भारत का नया “डेथ ओवर स्पेशलिस्ट” कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 2022 के बाद से उन्होंने आख़िरी चार ओवरों में 48 विकेट हासिल किए हैं, जो किसी भी गेंदबाज़ से सबसे ज़्यादा हैं। पाकिस्तान के हारिस रऊफ उनसे नौ विकेट पीछे हैं। इस फेज़ में अर्शदीप का औसत 14.66 और स्ट्राइक रेट बेहद प्रभावशाली है।

बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती

दिलचस्प बात यह है कि अर्शदीप ने अपने 100 में से 38 विकेट लेफ्ट-हैंड बैटर्स के लिए झटके हैं। यह आंकड़ा बताता है कि वह बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए कितने खतरनाक हैं। इस मामले में उनके नज़दीक भी कोई गेंदबाज़ नहीं है।

arshdeep singh 1754798941


विश्व कप में चमके

2022 और 2024 के T20 विश्व कप में अर्शदीप ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। 2022 में वे भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने, वहीं 2024 में उन्होंने 17 विकेट झटके और डेथ ओवरों में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा।

क्रिकेट के नए सितारे

अर्शदीप सिंह का यह रिकॉर्ड उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों की कतार में खड़ा कर देता है। जैसे टेस्ट क्रिकेट में वीनू मांकड़ पहले 100 विकेट लेने वाले भारतीय थे और वनडे में कपिल देव, वैसे ही T20I में यह उपलब्धि अब अर्शदीप के नाम दर्ज हो चुकी है।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *