Sports
युजवेंद्र चहल का फ्लॉप शो उम्मीदें टूटीं और नॉर्थहैम्पटनशायर को मिली करारी हार
वन-डे कप 2025 में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम को केंट के खिलाफ सात विकेट से हार मिली, युजवेंद्र चहल नहीं दिखा पाए कमाल।

वन-डे कप 2025 का रोमांच जारी है, लेकिन नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की टीम को केंट (Kent) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर थीं, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
और भी पढ़ें : Matthew Breetzke का तूफानी वर्ल्ड रिकॉर्ड ODI में चार पारियों में लगातार 50+ रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
नॉर्थहैम्पटनशायर की पारी
नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम 47.2 ओवर में 243 रनों पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज आदी शर्मा ने बेहतरीन 82 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। उनके अलावा स्टुअर्ट वैन डेर मेर्वे (37), डोमिनिक लीच (36) और आर्यमन वर्मा (30) ने कुछ योगदान दिया। लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
केंट का दमदार जवाब
244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंट टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिन्स ने 105 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। वहीं, तीसरे क्रम पर उतरे जॉय एविसन ने 82 रनों की पारी खेलकर जीत को और आसान बना दिया। केंट ने 44.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गेंदबाजों का प्रदर्शन
केंट की तरफ से जॉय एविसन ने 3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। मैट पार्किंसन और जेडन डेनली ने 2-2 विकेट झटके, जबकि फ्रेड क्लासेन, जैक लीनिंग और मोहम्मद रिजवी को एक-एक विकेट मिला। नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए निर्वाण रमेश, रोब केओघ और स्टुअर्ट वैन डेर मेर्वे को एक-एक सफलता हाथ लगी।
चहल से टूटी उम्मीदें
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से नॉर्थहैम्पटनशायर को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका रहा। उन्होंने 10 ओवर में 44 रन खर्च किए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। बल्लेबाजी में भी वह पहली ही गेंद पर जेडन डेनली की गेंद पर बोल्ड हो गए। यह प्रदर्शन उनके लिए और टीम दोनों के लिए निराशाजनक रहा।
भविष्य के लिए सवाल
चहल इंग्लैंड की घरेलू लीग में खुद को साबित करने उतरे हैं। हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन वह जानते हैं कि अगले मुकाबलों में उन्हें अपने अनुभव और हुनर से बेहतर प्रदर्शन करना ही होगा। टीम को उनसे अब भी उम्मीद है कि वे आगामी मैचों में अपनी काबिलियत से पलड़ा भारी करेंगे।