Connect with us

Sports

White Beard वाली फोटो से बढ़ी रिटायरमेंट की अफवाहें, Virat Kohli ने प्रैक्टिस पिक से दिया करारा जवाब

IPL 2025 के बाद से मैदान से दूर रहे Virat Kohli की नई ट्रेनिंग फोटो ने फैंस को दिलाया सुकून, अक्टूबर में हो सकती है टीम इंडिया में वापसी।

Published

on

White Beard वाली फोटो से बढ़ी रिटायरमेंट की अफवाहें, Virat Kohli ने प्रैक्टिस पिक से दिया करारा जवाब
व्हाइट बियर्ड फोटो के बाद विराट कोहली की नेट प्रैक्टिस तस्वीर ने फैंस को दी राहत

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने आखिरकार उन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है, जो उनकी ‘व्हाइट बियर्ड’ वाली तस्वीर के बाद इंटरनेट पर फैल गई थीं। सोशल मीडिया पर आई उस तस्वीर में उनकी दाढ़ी में काफी सफेद बाल दिख रहे थे, जिससे फैंस को लगा कि शायद कोहली का वनडे करियर भी अब खत्म होने वाला है। लेकिन कोहली की एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी ने यह साफ कर दिया कि उनका क्रिकेट से सफर अभी खत्म नहीं हुआ है।

DD


नेट्स में लौटे किंग कोहली

विराट ने गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक इंडोर क्रिकेट ट्रेनिंग फैसिलिटी में नज़र आ रहे हैं। फोटो में अमीन के हाथ में कोहली का क्लासिक MRF लोगो वाला बैट भी दिख रहा है। विराट ने कैप्शन में लिखा –
“Thanks for helping out with the hit, brother. Always lovely to see you.”

DD

इस तस्वीर से यह लगभग तय हो गया है कि IPL 2025 के बाद से क्रिकेट से दूर चल रहे कोहली ने एक बार फिर नेट्स पर वापसी कर ली है।

IPL के बाद लो-की मोड में रहे विराट

IPL 2025 के समापन के बाद विराट कोहली बेहद लो-प्रोफाइल रहे हैं। उन्होंने पब्लिक में सिर्फ दो बार अपीयरेंस दी – एक बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में और दूसरी बार लंदन में युवराज सिंह के ‘YouWeCan’ इवेंट में। बाकी समय वह सोशल मीडिया पर भी बेहद कम एक्टिव रहे, सिवाय कुछ पोस्ट के, जो उन्होंने बर्मिंघम और ओवल में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर किए थे।

DD


रिटायरमेंट के बाद की राह

36 वर्षीय कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद मई 2024 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले ली, जिसने फैंस को चौंका दिया था। अब वनडे से संन्यास को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कोहली पहले ही कह चुके हैं कि उनका अगला बड़ा लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) खेलना है।

BCCI की भविष्य की योजना

हाल ही में PTI की एक रिपोर्ट में BCCI सूत्र के हवाले से कहा गया था कि कोहली और रोहित शर्मा अगले वर्ल्ड कप के लिए ‘ऑटोमैटिक पिक्स’ नहीं हैं, क्योंकि तब तक दोनों की उम्र 40 के करीब होगी। ऐसे में उनके साथ भविष्य को लेकर ‘ईमानदार और प्रोफेशनल’ बातचीत की जाएगी। भारत 2027 से पहले कुल 27 वनडे खेलेगा, जिसमें फिटनेस और फॉर्म बनाए रखने के लिए कोहली को लगातार खेलना होगा।

कौन हैं नईम अमीन?

नईम अमीन 2022 से गुजरात टाइटंस के साथ हैं और ‘Mighty Willow Academy’ के हेड हैं, जो इंग्लैंड में स्थित है। उन्होंने पहले सरे और बकिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेला और नॉर्वे की राष्ट्रीय टीम के कोच भी रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *