Entertainment
Vijay Deverakonda की Kingdom को मिली नई रिलीज डेट… Rashmika बोलीं “ये तो आग है!” Ranbir Kapoor ने दी हिंदी में आवाज़
‘Kingdom’ अब 31 जुलाई को होगी रिलीज, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में Vijay बनेंगे पुलिसवाले से कैदी — क्या बनेगी ये साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर?

Vijay Deverakonda की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Kingdom की नई रिलीज डेट आखिरकार सामने आ गई है। The Liger actor की इस एक्शन थ्रिलर को लेकर फैंस में लंबे समय से जबरदस्त उत्साह था, लेकिन बार-बार रिलीज टलने से उत्सुकता और भी बढ़ गई थी। अब मेकर्स ने ऐलान किया है कि Kingdom 31 जुलाई 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी।
सोमवार को Vijay ने खुद फिल्म का धमाकेदार प्रमोशनल टीज़र रिलीज़ किया और लिखा — “July 31st. Worldwide. Let our destinies unfold.” वीडियो में एक्शन का वो रूप दिखा जो लंबे समय से दर्शकों को Vijay से देखने की उम्मीद थी। ट्रेलर की शुरुआत होती है जब Vijay एक पुलिस अफसर के रूप में सामने आते हैं, लेकिन कुछ ही सेकंड में कहानी मोड़ लेती है और वही अफसर एक जेल में बंद कैदी बनकर अपनी ज़िंदगी और सिस्टम से लड़ता दिखता है।
इस टीज़र पर Rashmika Mandanna ने भी जोरदार रिएक्शन दिया। उन्होंने कमेंट किया — “This is 🔥🔥🔥 All the bestest to the whole team! July 31st is going to be a big celebration!” सोशल मीडिया पर फैन्स भी कह रहे हैं, “Vijay’s action comeback loading!” और “Anirudh has cooked the perfect background score!”
Anirudh Ravichander का संगीत Kingdom की जान बनता दिख रहा है। वहीं इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी बात ये है कि इसके अलग-अलग वर्जन में सुपरस्टार्स ने वॉइस ओवर दिए हैं — Jr NTR ने तेलुगु, Suriya ने तमिल और Ranbir Kapoor ने हिंदी वर्जन “साम्राज्य” के लिए अपनी आवाज़ दी है।
Gowtam Tinnanuri द्वारा निर्देशित और लिखित Kingdom को Sithara Entertainments और Fortune Four Cinemas ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में Vijay के साथ नजर आएंगी Bhagyashri Borse और Satyadev।
पहले इस फिल्म को 30 मई को रिलीज करने की योजना थी, जिसे बाद में 4 जुलाई और अब आखिरकार 31 जुलाई को फाइनल किया गया है। इस बदलाव के पीछे भारत-पाक तनाव को कारण बताया गया। मेकर्स ने कहा, “हम चाहते हैं कि Kingdom को उसके पूरे जश्न और ऊर्जा के साथ रिलीज किया जाए।”
Kingdom एक स्पाई-थ्रिलर एक्शन ड्रामा है और इसे दो भागों में रिलीज किया जाना तय है — यानी ये सिर्फ एक शुरुआत है। क्या Vijay इस फिल्म से अपना blockbuster comeback करेंगे? 31 जुलाई इसका जवाब देगा।