India
UP Weather Alert: मानसून फिर लेगा ब्रेक! लखनऊ समेत कई जिलों में बढ़ेगी उमस और गर्मी
बृहस्पतिवार के बाद कुछ दिनों तक नहीं होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने बताया—अब सिर्फ बूंदाबांदी की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून ने दस्तक तो जोरदार दी थी, लेकिन अब कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद छोड़ दीजिए। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार के बाद प्रदेश में मानसूनी गतिविधियों में भारी गिरावट देखी जाएगी और गर्मी व उमस फिर से लौटने के आसार हैं।
फिलहाल कहां हो रही है बारिश?
बुधवार को यूपी के सोनभद्र, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, वाराणसी और बलिया जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। लखनऊ के हजरतगंज, गोमतीनगर और महानगर क्षेत्र में भी थोड़ी देर के लिए बूंदाबांदी हुई, लेकिन बाकी शहर सूखा ही रहा।
क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र?
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, वर्तमान में सक्रिय वेदर सिस्टम दक्षिणी यूपी की ओर खिसक चुका है। इसके कारण अवध क्षेत्र में बादलों की सक्रियता घटी है और शुक्रवार तक केवल बूंदाबांदी या हल्की बारिश ही संभव है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल बारिश की असली सक्रियता बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र और मध्यप्रदेश से सटे जिलों में ही बनी रहेगी। बाकी प्रदेश में किसी भी जिले के लिए भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
तापमान में हो रही बढ़त
बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले की तुलना में 2 डिग्री तक अधिक था। इसका मतलब यह है कि जैसे ही बारिश कम हो रही है, गर्मी और उमस फिर से बढ़ रही है।
दोपहर बाद शहर में धूप-छांव का खेल तो चलता रहा लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। कई जगहों पर तो पसीने से भीगते लोग सड़कों पर गर्मी से राहत की उम्मीद में बादलों की ओर ताकते नजर आए।
आगे का पूर्वानुमान
- गुरुवार को बुंदेलखंड और तराई के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहेगी।
- शुक्रवार से पूरे प्रदेश में मानसून की गति धीमी हो जाएगी।
- अगले कुछ दिनों तक लखनऊ समेत कई जिलों में केवल छिटपुट बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
Pingback: रूस में 8.8 तीव्रता का भूकंप, हवाई और जापान में सुनामी अलर्ट से मचा हड़कंप - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: धराली त्रासदी का खौफनाक सच 55 सेकेंड में गांव बना मलबे का ढेर - Dainik Diary - Authentic Hindi News