Connect with us

ट्रेंडिंग न्यूज़

तेज प्रताप यादव उड़ान भरने को तैयार! इंटरव्यू पास कर बने पायलट बनने के एक कदम करीब

लालू यादव के बड़े बेटे ने कॉमर्शियल पायलट बनने के लिए इंटरव्यू क्लियर किया, अब जल्द ही शुरू करेंगे फ्लाइट ट्रेनिंग।

Published

on

ChatGPT Image Jun 24 2025 04 43 44 PM
कॉमर्शियल पायलट बनने के सपने को पूरा करने की ओर तेज प्रताप यादव।

बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अब जल्द ही आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। जी हां, ताजा खबर के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से आयोजित फ्लाइट ट्रेनिंग कोर्स के लिए इंटरव्यू पास कर लिया है। इस सफलता के साथ ही अब उनका सपना कॉमर्शियल पायलट बनने का रास्ता साफ हो गया है।

जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव ने साल 2023-24 के लिए प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL) और कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) कोर्स में दाखिला लेने के लिए इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। हालांकि, रिजल्ट में कुछ समय तक आरक्षण को लेकर कानूनी पेंच फंसा रहा, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब अंतिम सूची जारी कर दी गई है।

अब उड्डयन प्रशिक्षण निदेशालय ने तेज प्रताप समेत कुल 18 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। जल्द ही ये सभी चयनित कैंडिडेट्स अपनी पायलट ट्रेनिंग शुरू करेंगे। तेज प्रताप यादव ने अपनी इस नई उपलब्धि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक वह इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं और जल्द ही सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बात कर सकते हैं।

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने इससे पहले राजनीति से इतर कई क्षेत्रों में हाथ आजमाया है। कभी पर्यावरण प्रेमी के रूप में वृक्षारोपण करते दिखे तो कभी ‘कृष्ण भक्ति’ में डूबे नजर आए। अब अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो आने वाले दिनों में लालू यादव के बड़े बेटे को पायलट की यूनिफॉर्म में देखना बिहार ही नहीं पूरे देश के लिए एक नई खबर होगी।

उनकी इस कामयाबी ने उनके समर्थकों में एक नई उम्मीद जगा दी है कि तेज प्रताप यादव राजनीति से हटकर भी अपनी अलग पहचान बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहे हैं। अब देखना होगा कि ‘कृष्णभक्त’ तेज प्रताप उफकते आसमान में किस तरह अपनी उड़ान भरते हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *