Entertainment
Bigg Boss 19 के बाद Tanya Mittal का दावा साबित, घर में लगे लिफ्ट पर उठे सवाल खत्म
शो में उठे सवालों पर अब लगा फुल स्टॉप, फैन्स बोले– ‘क्वीन ने सच कहा था’
Bigg Boss 19 में अपने बेबाक अंदाज़ और लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहीं तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शो के दौरान तान्या ने दावा किया था कि उनके घर में एक लिफ्ट लगी है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग मंज़िलों के बीच खाना पहुंचाने के लिए किया जाता है। हालांकि उस वक्त कई कंटेस्टेंट्स और दर्शकों ने इस बात पर शक जताया और सोशल मीडिया पर तान्या को जमकर ट्रोल भी किया गया।
अब महीनों बाद सामने आए नए वीडियो और रिपोर्ट्स ने तान्या के दावे को पूरी तरह सही साबित कर दिया है। एक इंटरव्यू के प्रोमो वीडियो में तान्या के घर की किचन लिफ्ट साफ दिखाई दे रही है, जिसके बाद यह बहस लगभग खत्म हो गई है कि उन्होंने शो में सच कहा था या नहीं।
फैन्स ने किया ट्रोल्स को करारा जवाब
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर तान्या के समर्थक एक्टिव हो गए। कमेंट सेक्शन में फैन्स ने ट्रोल्स को सीधा जवाब दिया।
एक यूज़र ने लिखा, “सबकी बोलती बंद… वाह हमारी क्वीन।”
वहीं दूसरे ने कहा, “अब इंतज़ार है Bigg Boss 19 के उन कंटेस्टेंट्स से पब्लिक माफी का, जिन्होंने शक किया था।”
और भी पढ़ें : Amaal Mallik ने Sachet-Parampara के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, बोले अगर दिक्कत है तो कोर्ट जाइए
कुछ फैन्स ने यह भी याद दिलाया कि तान्या शो में बार-बार कहती रही थीं कि उन्होंने एक भी बात झूठ नहीं कही।
फैक्ट्री विज़िट से भी मिला सपोर्ट
तान्या के दावों को और मजबूती तब मिली जब एक रिपोर्टर उनकी फैक्ट्री पहुंचा और वहां काम कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की। रिपोर्टर के सवाल, “आप उन्हें क्या कहकर बुलाते हैं?” पर कर्मचारी का जवाब था—“बॉस।”
यह वही बात थी, जिसका ज़िक्र तान्या ने शो के दौरान किया था और जिस पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे।

घर और परिवार को लेकर भी खुलासा
इससे पहले तान्या का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने घर के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को दिखाते हुए अंदर जाती नजर आई थीं और परिवार के एक सदस्य से मुलाकात करती दिखीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यक्ति उनके मामा थे।
प्रॉपर्टी पोर्टल्स की जानकारी के अनुसार, तान्या का ग्वालियर स्थित घर पटेल नगर इलाके में है, जो केनरा बैंक ऑफिस के ऊपर तीसरी मंज़िल पर बना हुआ है। इमारत तीन मंज़िला बताई जाती है और ग्राउंड फ्लोर बैंक को लीज़ पर दिया गया है।
अब खत्म हुआ विवाद
लिफ्ट को लेकर चला आ रहा यह विवाद अब लगभग समाप्त हो चुका है। वीडियो सबूतों और ग्राउंड रिपोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि Bigg Boss 19 में तान्या मित्तल ने जो कहा, वह महज़ दिखावा नहीं बल्कि हकीकत थी।
शो के बाद यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि रियलिटी शोज़ में कंटेस्टेंट्स की बातों पर कितना और कैसे यकीन किया जाना चाहिए।
