Connect with us

Entertainment

तान्या माणिकतला करेंगी राजकुमार राव संग फिल्म, अनन्या पांडे की जगह अमृता शेर-गिल बायोपिक पर बोलीं – “मुझे कुछ पता नहीं”

दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुईं तान्या माणिकतला ने खुलासा किया नया प्रोजेक्ट राजकुमार राव के साथ, लेकिन अनन्या पांडे की जगह लेने की खबर पर कहा – “वो सब अफवाह है।”

Published

on

तान्या माणिकतला करेंगी राजकुमार राव संग फिल्म, अनन्या पांडे की जगह अमृता शेर-गिल बायोपिक पर दी सफाई | Dainik Diary
मुंबई में नई शुरुआत कर रहीं तान्या माणिकतला जल्द ही राजकुमार राव संग नए प्रोजेक्ट में दिखेंगी।

सीरीज़ ए सूटेबल बॉय और चाचा विधायक हैं हमारे से अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तान्या माणिकतला (Tanya Maniktala) अब अपने करियर के नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं। सात साल से इंडस्ट्री में सक्रिय तान्या ने हाल ही में दिल्ली छोड़कर मुंबई में शिफ्ट होने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव उनके लिए बेहद ज़रूरी था, ताकि वे अपने काम पर और बेहतर ध्यान दे सकें।

तान्या कहती हैं, “दिल्ली मेरा घर है, लेकिन मुंबई ने मुझे खुले दिल से अपनाया है। मैंने सोचा अब वक्त आ गया है अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने का। दिल्ली में रहकर मैं थोड़ा ज़्यादा आराम में थी, लेकिन अब यहां आने से मैं हर चीज़ में ज़्यादा एक्टिव हो गई हूं।”

तान्या माणिकतला करेंगी राजकुमार राव संग फिल्म, अनन्या पांडे की जगह अमृता शेर-गिल बायोपिक पर दी सफाई | Dainik Diary


मुंबई में अपने पहले घर में रहने को लेकर तान्या उत्साहित भी हैं और थोड़ी नर्वस भी। “कई चीज़ें पहली बार कर रही हूं – खुद के लिए खाना बनाना, घर संभालना। पहले सब तैयार मिलता था, अब सब खुद करना पड़ता है, लेकिन इस सफर में भी मज़ा आ रहा है,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

राजकुमार राव के साथ नई फिल्म

हाल ही में खबरें आई थीं कि तान्या माणिकतला, राजकुमार राव के साथ एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इस पर तान्या ने पहली बार पुष्टि करते हुए कहा, “भले ही अभी प्रोजेक्ट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन हां, राज सर के साथ एक फिल्म पर काम चल रहा है। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। कभी सोचा नहीं था कि ऐसा मौका मिलेगा, लेकिन मेहनत और वक्त दोनों ने साथ दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा यही चाहा कि जब बड़ा मौका आए तो मैं तैयार रहूं, और अब जब ऐसा हो रहा है, तो मैं बस शुक्रगुज़ार हूं।”

तान्या माणिकतला करेंगी राजकुमार राव संग फिल्म, अनन्या पांडे की जगह अमृता शेर-गिल बायोपिक पर दी सफाई | Dainik Diary


अमृता शेर-गिल बायोपिक पर सफाई

हाल ही में अफवाहें थीं कि तान्या को अनन्या पांडे की जगह अमृता शेर-गिल की बायोपिक में लिया गया है। इस पर तान्या ने साफ जवाब दिया – “मुझे नहीं पता ये खबर कहां से आई। हमारे पास इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं है, और इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती।”

तान्या ने यह भी कहा कि वे अब हर प्रोजेक्ट को सोच-समझकर चुनना चाहती हैं और मुंबई में बसने के बाद ज्यादा समय अपने काम पर देना चाहती हैं।

इस वक्त वे कई प्रोडक्शन हाउस से बातचीत में हैं और उनकी नज़र बड़े पर्दे पर अपने करियर को मजबूत करने पर है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Hyundai Tucson 2025 भारत में लॉन्च को तैयार – 17 नवंबर को दिखेगी नई लग्ज़री SUV की झलक - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *