Connect with us

Entertainment

गदर के तारा सिंह अब डॉन के डायरेक्टर संग एक्शन अवतार में मचाएंगे धमाल

सनी देओल एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ पहली बार कर रहे हैं काम, बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर दिसंबर में होगी फ्लोर पर

Published

on

2025 में एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ बड़े बजट की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल
सनी देओल जल्द एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक्शन थ्रिलर में दिखेंगे दमदार अवतार में

गदर 2 और जाट की ऐतिहासिक सफलता के बाद, बॉलीवुड के सबसे दमदार हीरो सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक समय में जब बड़े सितारे अपने लिए सही स्क्रिप्ट की तलाश में भटकते हैं, वहीं “तारा सिंह” का किरदार निभाकर घर-घर में दोबारा मशहूर हुए सनी अब उन कलाकारों में शुमार हो चुके हैं जिनके नाम पर सिनेमाघर खचाखच भरते हैं।

और भी पढ़ें : सिद्धार्थ आनंद ने ‘सैयारा’ को बताया मोहित सूरी की बेस्ट फिल्म, कहा- “अब तो सीक्वल लाओ”

2025 में जहां एक ओर उनके पास बॉर्डर 2, लाहौर 1947 और रामायण: पार्ट वन जैसी बड़ी फिल्में हैं, वहीं अब उन्होंने एक और धमाकेदार फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो सनी देओल जल्द ही एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब सनी, एक्सेल (फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का प्रोडक्शन हाउस) के साथ काम करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, “यह फिल्म एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन थ्रिलर होगी जो पूरी तरह सनी देओल के इंटेंस एक्शन अवतार को दर्शाएगी। इस स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद सनी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तुरंत हामी भर दी। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ उनकी यह पहली साझेदारी बेहद खास रहने वाली है।”

सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से तमिल सिनेमा के जाने-माने सह-निर्देशक बालाजी डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। बालाजी पहले कई ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं और अब वह हिंदी सिनेमा में अपने निर्देशन की छाप छोड़ने को तैयार हैं।

फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है, और इसे थिएट्रिकल स्केल पर बेहद भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है। सनी देओल इस फिल्म में उस रौबदार और गरजते हुए एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जिसे दर्शकों ने हमेशा से पसंद किया है — वही गदर वाले तारा सिंह स्टाइल में!

सूत्रों ने यह भी बताया है कि “फिल्म में जबरदस्त ड्रामा, तेज रफ्तार एक्शन सीक्वेंस और कई इमोशनल हाईपॉइंट्स होंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट इसे अपनी सबसे महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मान रहा है।”

फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक जल्द ही आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। अभी बाकी स्टार कास्ट की तलाश चल रही है। वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली अन्य फिल्में जैसे 120 बहादुर, मिर्जापुर: द मूवी, और बहुप्रतीक्षित डॉन 3 पहले से ही चर्चा में हैं।

साफ है कि ना शाहरुख, ना सलमान — इस वक्त हर ओर अगर कोई नाम गूंज रहा है तो वो है सनी देओल, और ये एक्शन अवतार उन्हें फिर से इंडस्ट्री का नया रील योद्धा बना सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *