Connect with us

cricket

पहली बार बिना शाकिब, तमीम, मुशफिकुर: बांग्लादेश ने नए कप्तान संग ODI में रचा इतिहास, श्रीलंका ने किया बल्लेबाज़ी का फैसला

कोलंबो वनडे में श्रीलंका के मिलन रत्नायके और बांग्लादेश के परवेज हुसैन व तनवीर इस्लाम का डेब्यू, बारिश बना सकती है खेल का रोमांच और ज़्यादा

Published

on

Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI: Three debutants, historic new era for Bangladesh
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले वनडे में टॉस के बाद बातचीत करते कप्तान मेहदी हसन और चरित असालंका, तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

R. प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है, और इस बार शुरुआत ही ऐतिहासिक रही। दोनों टीमों ने तीन-तीन नए चेहरों को मैदान में उतारा है, लेकिन बांग्लादेश ने तो एक तरह से नए युग की शुरुआत कर दी है — यह 2005 के बाद पहला मौका है जब उनकी टीम में न शाकिब अल हसन हैं, न तमीम इकबाल, न मशरफे मुर्तज़ा, न मुशफिकुर रहीम और न महमुदुल्लाह

श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और कहा कि टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा कर मेहमानों पर दबाव बनाना चाहती है। उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि कोलंबो की पिच को देखते हुए उन्होंने तीन तेज़ गेंदबाज़ों को चुना है


mushfiqur rahim photo


तीन डेब्यू, दो टीमें, एक नया अध्याय

श्रीलंका की ओर से तेज़ गेंदबाज़ मिलन रत्नायके, जो अब तक टेस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके थे, ने वनडे डेब्यू किया। वहीं बांग्लादेश के लिए दो खिलाड़ियों — परवेज हुसैन एमोन और तनवीर इस्लाम — ने अपना पहला ODI खेला। दोनों खिलाड़ी T20I में पहले खेल चुके हैं।

Mehidy Hasan Miraz को पहली बार ODI कप्तानी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि शाम के समय कोलंबो में ओस का असर हो सकता है, जिससे श्रीलंकाई गेंदबाज़ों को मुश्किल हो सकती है।


श्रीलंका की पिछली यादें और पिच का बदलता मिज़ाज

प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका की आखिरी वनडे जीत बेहद यादगार रही — ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 174 रन की बड़ी जीत, जहां कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा था और दुनिथ वेल्लालगे ने चार विकेट झटके थे। लेकिन 2023 से पहले जहां पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीमें 250+ रन बनाती थीं, अब औसत 227 रन के आस-पास आ चुका है।


बांग्लादेश की नई शुरुआत या श्रीलंका का दबदबा?

दोनों टीमें ट्रांज़िशन के दौर से गुज़र रही हैं लेकिन बांग्लादेश की टीम में अनुभव की भारी कमी है। वहीं श्रीलंका घरेलू परिस्थितियों में एक बेहतर और संतुलित टीम के रूप में दिख रही है।

टीमों की प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार रही:

श्रीलंका XI:

  1. निशान मदुश्का
  2. पथुम निसांका
  3. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)
  4. चरित असालंका (कप्तान)
  5. कमिंदु मेंडिस
  6. जानिथ लियानागे
  7. मिलन रत्नायके
  8. वानिंदु हसरंगा
  9. महीश थीक्षणा
  10. ईशान मालिंगा
  11. असीथा फर्नांडो

बांग्लादेश XI:

  1. तनज़ीद हसन
  2. परवेज हुसैन
  3. नजमुल हसन शントो
  4. लिटन दास (विकेटकीपर)
  5. तौहीद हृदॉय
  6. मेहदी हसन मिराज (कप्तान)
  7. जाकेर अली
  8. तनज़ीम हसन
  9. तास्किन अहमद
  10. तनवीर इस्लाम
  11. मुस्ताफिजुर रहमान
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *