Connect with us

Entertainment

सोहा अली खान ने बताया कौन हैं पटौदी फैमिली डिनर के ‘सबसे एंटरटेनिंग’ सितारे

सोहा ने बताया कि उनके परिवार के डिनर में हंसी-मजाक की कोई कमी नहीं रहती, क्योंकि टेबल पर करीना कपूर और कुणाल खेमू करते हैं सबका मनोरंजन।

Published

on

सोहा अली खान बोलीं – करीना कपूर और कुणाल खेमू हैं पटौदी फैमिली डिनर के सबसे एंटरटेनिंग सदस्य | Dainik Diary
सोहा अली खान ने खुलासा किया – पटौदी परिवार के डिनर टेबल पर करीना कपूर और कुणाल खेमू सबसे ज़्यादा एंटरटेनिंग होते हैं।

अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने हाल ही में अपने परिवार के डिनर टेबल की झलक साझा की, जिससे पता चला कि पटौदी फैमिली में भी खूब मज़ेदार माहौल रहता है। मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा ने बताया कि उनके परिवार के डिनर में सबसे ज्यादा मनोरंजन करीना कपूर खान और कुणाल खेमू करते हैं।

एक इंटरव्यू में सोहा ने मुस्कुराते हुए कहा, “जब आप इतने सारे एक्टर्स के साथ डिनर करते हैं, तो जाहिर है कि बातचीत ज़्यादातर अपने बारे में ही होती है। लेकिन हमारी टेबल पर दो सबसे एंटरटेनिंग लोग हैं — करीना और कुणाल। जब उनका मूड अच्छा होता है, तो हम सब हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।”

सोहा अली खान बोलीं – करीना कपूर और कुणाल खेमू हैं पटौदी फैमिली डिनर के सबसे एंटरटेनिंग सदस्य | Dainik Diary


सैफ और सोहा का ‘ह्यूमर कनेक्शन’

सोहा ने बताया कि उनका और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी मिलता-जुलता है। “ये शायद हमारे पालन-पोषण का असर है — पापा से हमें थोड़ा self-deprecating humour मिला, और इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान हमने उसे और बेहतर समझा। हमें खुद पर हंसना आता है, और यही हमें जोड़ता है।”

परिवार के बाकी सदस्यों की झलक

सोहा ने अपने भाई-बहनों के बारे में भी दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने कहा, “सैफ विनचेस्टर में स्कूलिंग कर रहे थे जबकि मैं यूनिवर्सिटी में थी। सबा ज्यादा आर्टिस्टिक हैं — उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट और GIA (Gemological Institute of America) से ज्वेलरी डिजाइनिंग सीखी। वो पर्दे के पीछे रहना पसंद करती हैं और फोटोग्राफी की शौकीन हैं।”

सोहा अली खान बोलीं – करीना कपूर और कुणाल खेमू हैं पटौदी फैमिली डिनर के सबसे एंटरटेनिंग सदस्य | Dainik Diary


सोहा और कुणाल की जोड़ी

सोहा अली खान और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) ने 25 जनवरी 2015 को शादी की थी। उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू का जन्म 29 सितंबर 2017 को हुआ।

सोहा ने मुंबई मेरी जान, रंग दे बसंती, तुम मिले, और साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। हाल ही में वह वेब सीरीज़ Kaun Banegi Shikharwati और Hush Hush में भी नज़र आईं।

उनकी यह ईमानदार बातचीत एक बार फिर दिखाती है कि बॉलीवुड के सबसे शाही परिवारों में से एक होने के बावजूद, पटौदी फैमिली की असल खूबसूरती उनकी सादगी और आपसी प्यार में है।

Continue Reading
3 Comments