Sports
Shubman Gill का ऐतिहासिक कारनामा जो डॉन ब्रैडमैन भी नहीं कर पाए वो गिल ने कर दिखाया
एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर बनाया 148 साल के टेस्ट इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड क्रिकेट दिग्गज भी रह गए हैरान।

शुभमन गिल ने एजबेस्टन के मैदान पर जो किया, वह केवल एक बल्लेबाज़ी प्रदर्शन नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होने वाला एक असंभव लगने वाला कीर्तिमान बन गया है। 148 साल के टेस्ट इतिहास में जो काम सर डॉन ब्रैडमैन नहीं कर पाए, उसे गिल ने अंजाम दिया और खुद को महान खिलाड़ियों की पंक्ति में खड़ा कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान गिल ने दोनों पारियों में शतक जड़े। पहली पारी में 279 रनों की जबरदस्त पारी खेलने के बाद, दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती — इस प्रदर्शन के साथ ही गिल टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने किसी एक मैच में डबल सेंचुरी के अलावा 150+ की पारी खेली है।
यह आंकड़ा क्रिकेट रिकॉर्ड बुक्स में ‘Uncharted Territory’ माने जाने वाले सेक्शन में जाएगा। गिल की दूसरी पारी की खास बात थी उनकी आक्रामकता और नियंत्रण का अद्भुत संतुलन। उन्होंने मात्र 162 गेंदों पर 16 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 161 रन ठोंके, जो कि 99.38 के स्ट्राइक रेट से आया — टेस्ट में ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

गिल की यह ऐतिहासिक पारी तब आई जब टीम इंडिया को दूसरी पारी में जल्दी रन बनाने की जरूरत थी ताकि मैच को अपने पक्ष में लाया जा सके। करुण नायर के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए कप्तान गिल ने पहले पारी को संभाला और फिर गियर बदलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया।
उनके प्रदर्शन की वजह से भारत की टीम दोनों पारियों में कुल 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है। इससे पहले यह उपलब्धि केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसे टीमों के नाम रही है।
क्रिकेट जगत में गिल की तुलना अब ब्रैडमैन और कोहली जैसे दिग्गजों से की जा रही है। सोशल मीडिया पर #GillTheGreat ट्रेंड करने लगा है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स उन्हें ‘The New Wall with Wings’ कह रहे हैं।
Dainik Diary से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा, “गिल के पास तकनीक है, ठहराव है और अब इतिहास भी उनके नाम है।”