Connect with us

Cricket

Edgbaston में इतिहास रच गए शुभमन गिल विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में ठोका नाबाद 168 रन, मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने

Published

on

Shubman Gill Breaks Kohli’s Edgbaston Record With Unbeaten 168 In IND vs ENG Test
शुभमन गिल का नाबाद 168: Edgbaston में भारतीय टेस्ट इतिहास का नया अध्याय

भारत को मिला है एक नया टेस्ट सम्राट, और उसका नाम है शुभमन गिल। बर्मिंघम के Edgbaston मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन गिल ने एक ऐसा शतक जड़ा, जो न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि भारतीय टेस्ट इतिहास का एक नया अध्याय भी है।

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जब टीम इंडिया की टेस्ट कमान 25 वर्षीय गिल के हाथों में सौंपी गई थी, तब कई लोग सवाल कर रहे थे—क्या ये युवा बल्लेबाज़ इस ज़िम्मेदारी को निभा पाएगा? लेकिन Headingley में 147 रनों की पारी के बाद Edgbaston में नाबाद 168 रनों ने सबकी ज़ुबानें बंद कर दी हैं।

इस पारी के साथ शुभमन गिल ने विराट कोहली का 2018 में बनाए गए 149 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि Edgbaston में किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। अब यह गौरव गिल के नाम है। इतना ही नहीं, वो अब सचिन तेंदुलकर, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली* जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इस मैदान पर टेस्ट शतक जड़ा है।

सबसे खास बात यह है कि गिल अब इंग्लैंड की सरज़मीं पर 150+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले सिर्फ मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1990 में मैनचेस्टर में 179 रनों की पारी खेली थी।

रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 203 रनों की साझेदारी ने भारत को 419/6 तक पहुंचा दिया, जिसमें जडेजा ने भी 89 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि, लंच के ठीक पहले जडेजा आउट हो गए, लेकिन गिल क्रीज़ पर डटे हुए हैं और उनका लक्ष्य अब टीम को 500 रनों के पार ले जाने का है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में बारिश की संभावना है, ऐसे में गिल और वॉशिंगटन सुंदर (1* रन) की जोड़ी पर एक बड़ी पारी की जिम्मेदारी है ताकि भारत मैच में अपना दबदबा बनाए रख सके।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब क्रिकेट प्रेमी पूछ रहे हैं — क्या गिल वो कप्तान बन सकते हैं, जो विदेश में भी भारत को जीत दिला सके? अगर वो ऐसे ही बल्ले से बोलते रहे, तो जवाब निश्चित ही “हां” है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *