Connect with us

Entertainment

जानिए किस मशहूर डायरेक्टर को बॉबी देओल की फिल्म से निकाला गया, बोले- मैंने छोड़ी नहीं थी, हटाया गया था

निर्देशक शेखर कपूर ने बताया कि उन्होंने बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बारसात नहीं छोड़ी थी, बल्कि उन्हें हटाया गया था, वजह थी विचारों का मेल न बैठना।

Published

on

IMG 5540
शेखर कपूर ने बारसात से बाहर होने की असली वजह बताई, बॉबी देओल के डेब्यू के वक्त हुआ था बड़ा बदलाव।

90 के दशक में जब किसी स्टारकिड की डेब्यू फिल्म बनती थी, तो उसे एक बड़े इवेंट की तरह लॉन्च किया जाता था। ऐसा ही हुआ जब धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल की एंट्री फिल्म बारसात के जरिए होने वाली थी। इस फिल्म का निर्देशन पहले मासूम और मिस्टर इंडिया जैसे हिट देने वाले मशहूर निर्देशक शेखर कपूर करने वाले थे, और उनके साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं ट्विंकल खन्ना, जो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं।

लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद अचानक बदलाव आया और फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी को मिल गया। अब सालों बाद शेखर कपूर ने इस पूरी कहानी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं छोड़ी, बल्कि उन्हें फिल्म से निकाला गया था।

DGD


शेखर कपूर के मुताबिक, “बारसात एक आइडिया के तौर पर तैयार हो रही थी और मैं शायद धर्म जी (धर्मेंद्र) के आइडिया को पूरी तरह समझ नहीं पा रहा था। उस समय सनी लंदन में थे और उन्होंने राजकुमार संतोषी को बुला लिया। मैंने खुद राज जी से कहा कि आप धर्म जी से बात कर लीजिए क्योंकि आपने पहले उनके साथ फिल्में की हैं। अगले दिन मुझे पता चला कि अब वो डायरेक्ट कर रहे हैं। लोग कहते हैं मैंने छोड़ा, लेकिन सच्चाई ये है कि मुझे हटाया गया।”

और भी पढ़ें: Sunny Deol Net Worth 2025 — करियर सैलरी जीवनी और अन्य महत्वपूर्ण बातें


दिलचस्प बात ये है कि बॉबी देओल ने भी 2023 में जगरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान इस किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने बताया, “हमने शेखर के साथ 27 दिन शूटिंग की थी। फिर उन्हें बैंडिट क्वीन का ऑफर मिला और पापा ने कहा कि फिल्म डिले नहीं होगी। उन्होंने शेखर से कहा कि आप अपनी फिल्म करो, हम किसी और को ले आएंगे। और राजकुमार संतोषी तैयार थे।”

DGD


यह किस्सा मजाक में भी कई बार सामने आ चुका है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जब कपिल शर्मा ने बॉबी से पूछा कि क्या उन्हें अपने पिता और भाई के नाम के दबाव में काम करना पड़ा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “शायद इसी वजह से शेखर भाग गए।”

हालांकि इन सब के बावजूद, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी बारसात ने रिलीज़ के बाद शानदार बिज़नेस किया और बॉबी देओल को बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान दिलाई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *