Entertainment
Bigg Boss 19 में भड़की Shehbaz की गर्लफ्रेंड कशिश – Farhana ने कहा ‘गैंडा’, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
‘Bigg Boss 19’ में फरहाना भट्ट द्वारा शहबाज बडेशा पर की गई बॉडी शेमिंग टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। अब उनकी गर्लफ्रेंड कशिश ने शो के मेकर्स से कार्रवाई की मांग की है।
रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ इस समय लगातार सुर्खियों में है। इस बार विवादों की वजह बने हैं शो के कंटेस्टेंट शहबाज बडेशा, जिन्हें उनकी साथी प्रतियोगी फरहाना भट्ट ने बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया। मंगलवार के एपिसोड में फरहाना ने शहबाज को “गंजा” और “गैंडा” कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
फरहाना की इस टिप्पणी से न सिर्फ दर्शक बल्कि शहबाज की गर्लफ्रेंड कशिश भी बेहद नाराज़ हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा —
“किसी की बॉडी या लुक्स पर टिप्पणी करना शर्मनाक है। शहबाज मेहनती हैं, सच्चे हैं और किसी के भी लिए ऐसा अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करना गलत है। मैं उम्मीद करती हूं कि Bigg Boss टीम इस मामले पर सख्त कदम उठाए।”
यह पहली बार नहीं है जब ‘Bigg Boss 19’ में बॉडी शेमिंग का मामला सामने आया हो। पिछले हफ्ते भी एक एपिसोड में फरहाना और शहबाज के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी, जहां फरहाना ने उनकी आवाज़ और एक्सप्रेशन पर तंज कसा था।
और भी पढ़ें : नीलम गिरी बोलीं – ‘Bigg Boss 19’ मेरे करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट, अब करना चाहती हूं हिंदी फिल्मों में काम
शहबाज बडेशा, जो मशहूर सिंगर शहनाज गिल के भाई हैं, ने इस पर शांत रहते हुए केवल इतना कहा —
“मैं अपने आपको बदलूंगा नहीं, क्योंकि मुझे खुद पर गर्व है।”
उनका यह जवाब फैंस को बेहद पसंद आया। सोशल मीडिया पर लोग फरहाना को ट्रोल कर रहे हैं और #RespectShehbaz ट्रेंड करवा रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि शो में बार-बार अपमानजनक बातें कहने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती।
वहीं, कुछ दर्शकों ने सलमान खान से उम्मीद जताई है कि वीकेंड का वार एपिसोड में वे इस मुद्दे को उठाएंगे।
एक यूजर ने लिखा —
“शहबाज हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। फरहाना की बातों ने दिल दुखाया है। सलमान सर को इस पर बोलना चाहिए।”
शो के मेकर्स ने फिलहाल इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन बढ़ते दबाव को देखते हुए उम्मीद है कि आने वाले एपिसोड में यह मुद्दा चर्चा में रहेगा।
फिलहाल, कशिश का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके समर्थन में कई फैंस खड़े हो गए हैं। ‘Bigg Boss 19’ का यह ड्रामा एक बार फिर साबित करता है कि इस शो में हर हफ्ते विवाद और भावनाओं का नया तूफान आता है।
