Bollywood
Shefali Jariwala की मौत से सदमे में टीवी इंडस्ट्री – क्या वाकई कार्डियक अरेस्ट बनी वजह
कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस जांच अब भी जारी है।

कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है। महज 42 साल की उम्र में उनका यूं अचानक चला जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह पूर्व रिएलिटी शो कंटेस्टेंट रात लगभग 10:30 बजे तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचीं, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें ‘डेड ऑन अराइवल’ घोषित किया। देर रात 12:30 बजे उनका शव कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम रात से ही उनके अंधेरी स्थित घर पर जांच कर रही है।
सोसाइटी गार्ड की गवाही और शक की लहर
लोखंडवाला स्थित उनके आवास की सुरक्षा गार्ड ने बताया कि रात करीब 9 बजे यह टीवी एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी बाइक से घर लौटे थे। फिर 10:30 बजे शेफाली की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गार्ड ने बताया कि दो दिन पहले ही वह अपने पालतू कुत्ते के साथ कंपाउंड में टहलते नजर आई थीं, जिससे अचानक हुई मौत पर विश्वास करना मुश्किल है।
पुलिस ने रात में काम करने वाली मेड और कुक से भी अंबोली थाने में पूछताछ की। हालांकि अभी तक किसी foul play की पुष्टि नहीं हुई है। शुरूआती जांच में कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
कार्डियक अरेस्ट – एक घातक साइलेंट किलर
दिल का अचानक रुक जाना, यानी कार्डियक अरेस्ट, दुनिया भर में युवाओं की आकस्मिक मौत का बड़ा कारण बन चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में हर साल लगभग 3.5 लाख लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा देते हैं। कहा जा रहा है कि शेफाली जरीवाला को भी इसी तरह का अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
सिद्धार्थ शुक्ला के बाद दूसरी ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट की कार्डियक मौत
यह पहली बार नहीं है जब ‘बिग बॉस’ से जुड़ी किसी शख्सियत की मौत इस तरह हुई हो। इससे पहले भी ‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो चुकी है। यह डांसर और रिएलिटी स्टार शो की उसी सीज़न की कंटेस्टेंट थीं।
कांटा लगा से स्टार बनीं शेफाली
गुजरात के अहमदाबाद में जन्मीं शेफाली ने साल 2002 में आए हिट रीमिक्स “कांटा लगा” से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इस वीडियो ने उन्हें रातों-रात लोकप्रियता दिलाई और ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जाना जाने लगा। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक एल्बम्स, टीवी शोज़ और ‘बिग बॉस 13’ जैसी रिएलिटी शोज़ से भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
अभी कई सवाल बाकी हैं
फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को अभी इस बात का इंतजार है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह क्या निकलती है। क्या वाकई यह कार्डियक अरेस्ट था या इसके पीछे कोई और कहानी छिपी है?