Entertainment
रणबीर कपूर का बड़ा ऐलान 2027 से शुरू होगी ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म Animal के सीक्वल Animal Park को लेकर रणबीर कपूर ने जन्मदिन पर दिया बड़ा अपडेट।
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने अपने 43वें जन्मदिन पर फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म Animal Park को लेकर अहम जानकारी साझा की। रणबीर ने बताया कि इस सीक्वल की शूटिंग साल 2027 से शुरू होगी।
और भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से Awez Darbar की चौंकाने वाली एविक्शन चर्चा सच या परिवार की चालाकी
रणबीर ने कहा कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा लगातार उनसे कहानी, म्यूजिक और किरदारों पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि Animal Park पहले पार्ट से कहीं ज्यादा “बड़ा, बोल्ड और एंगेजिंग” होगा।
रणबीर की पर्सनल झलक भी दिखाई
इस लाइव सेशन में रणबीर ने पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा के साथ अपनी निजी जिंदगी की झलकियां भी फैन्स से शेयर कीं। फैन्स ने कमेंट्स में जमकर प्यार लुटाया और Animal Park का बेसब्री से इंतजार जताया।
रणबीर के आने वाले प्रोजेक्ट्स

Animal Park की शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले रणबीर कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।
- वह नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में यश रावण और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में होंगी।
- इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
एनिमल की सफलता और विवाद
गौरतलब है कि 2023 में रिलीज़ हुई Animal ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि फिल्म विवादों से भी घिरी रही, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने इसे दिल से अपनाया। यही वजह है कि Animal Park को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ गया है।
फैन्स अब इंतजार कर रहे हैं कि 2027 कब आए और रणबीर एक बार फिर अपने दमदार किरदार के साथ पर्दे पर धमाल मचाएं।

Pingback: Bigg Boss 19 में हुआ बड़ा झटका एल्विश यादव ने कहा Awez Darbar की एविक्शन है पूरी तरह नाइंसाफी - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: Bigg Boss 19 नॉमिनेशन लिस्ट में हुआ धमाका Ashnoor Kaur और Nehal समेत कई कंटेस्टेंट्स फंसे मुश्किल में - Dainik Diary - Authentic Hindi News