festival
रक्षाबंधन 2025 पर बना राजयोगों का महासंगम इन 5 राशियों पर बरसेगा धन और सौभाग्य
रक्षाबंधन के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, गजलक्ष्मी और बुधादित्य राजयोग का संगम, भाई-बहनों की किस्मत चमकेगी

रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा से भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा के वचन का प्रतीक रहा है, लेकिन साल 2025 का रक्षाबंधन खगोलीय दृष्टि से भी बेहद खास है। इस बार राखी के पावन दिन 9 अगस्त को चार बड़े और शक्तिशाली राजयोग एक साथ बन रहे हैं, जो लंबे समय बाद ऐसा संयोग रच रहे हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन बनने वाले ये शुभ योग कुछ चुनिंदा राशियों के लिए अपार धन, सौभाग्य और खुशियों की बरसात लेकर आएंगे।
और भी पढ़ें : SS Rajamouli ने Mahesh Babu की फिल्म का नाम किया GlobeTrotter? फर्स्ट ग्लिम्प्स ने मचाई सनसनी
सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है, जो कर्क राशि के जातकों के लिए आर्थिक उन्नति का मार्ग खोल सकता है। वहीं मिथुन राशि में गुरु और शुक्र का संगम गजलक्ष्मी राजयोग रच रहा है, जो संपत्ति, धन और वैभव में वृद्धि का संकेत देता है। इसके अलावा सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी इस दिन बन रहे हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और मनचाहे परिणाम देने वाले माने जाते हैं।
इस अद्भुत ग्रह संयोग का असर खासकर पाँच राशियों – कर्क, मिथुन, सिंह, तुला और मीन – पर बेहद शुभ रहेगा। इन राशियों के भाई-बहनों के जीवन में नई ऊर्जा, रिश्तों में मिठास और आर्थिक मजबूती आएगी। जो लोग लंबे समय से नौकरी या कारोबार में ठहराव महसूस कर रहे थे, उनके लिए यह समय नई शुरुआत और तरक्की का हो सकता है।
कर्क राशि के जातकों को इस समय निवेश और व्यापार में अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। मिथुन राशि वालों को धन आगमन के साथ प्रतिष्ठा भी मिलेगी। सिंह राशि के लोगों के लिए यह समय बड़े अवसर लाने वाला है, जो जीवन बदल सकता है। तुला राशि वालों को पुराने अटके हुए काम पूरे होने का योग है, जबकि मीन राशि के जातकों के लिए यह समय आध्यात्मिक और भौतिक, दोनों रूप से समृद्धि लाने वाला रहेगा।
ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि इस तरह के राजयोग का संगम बार-बार नहीं बनता। इसलिए, इस रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक-दूसरे के साथ प्रेम और सम्मान साझा करने के साथ-साथ, अपनी योजनाओं की दिशा तय करें और इस शुभ समय का भरपूर लाभ उठाएं।

Pingback: जब रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार को बांधी राखी तीन दशक पुराना रिश्ता फिर हुआ ताज़ा - Dainik Diary - Authentic Hindi News