Connect with us

Sports

भारत की दीवार राहुल द्रविड़ का दर्द करियर के वो दो मैच जिनका नतीजा बदलना चाहते हैं

राहुल द्रविड़ ने अश्विन से बातचीत में बताया 1997 बारबाडोस टेस्ट और 2003 वर्ल्ड कप फाइनल आज भी उन्हें करते हैं हताश।

Published

on

राहुल द्रविड़ का खुलासा करियर के वो दो मैच जो आज भी देते हैं कसक
राहुल द्रविड़ ने बताया अपने करियर के दो मैच जिनका नतीजा बदलना चाहते हैं।

भारतीय क्रिकेट इतिहास में राहुल द्रविड़ को उनकी ठोस तकनीक और जज़्बे की वजह से “दीवार” कहा जाता है। 17 साल तक भारतीय टीम के लिए खेलने वाले द्रविड़ ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 24,000 से ज्यादा रन बनाए और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई दी। लेकिन इतने सफल करियर के बावजूद द्रविड़ के मन में आज भी कुछ अधूरापन बाकी है।

और भी पढ़ें : AUS vs SA दक्षिण अफ्रीका को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया ने 276 रनों से कुचला

हाल ही में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से बातचीत में राहुल द्रविड़ ने उन दो मैचों का जिक्र किया जिनका नतीजा वह अपने करियर से बदलना चाहते हैं।

1997 बारबाडोस टेस्ट का दर्द

द्रविड़ ने कहा कि 1997 के वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए बारबाडोस टेस्ट को वे कभी नहीं भूल सकते। उस मैच में भारत को जीत के लिए सिर्फ 120 रन चाहिए थे, लेकिन पूरी टीम महज 80 रनों पर सिमट गई। द्रविड़ ने कहा, आखिरी विकेट जोड़ियों ने 50-60 रन जोड़े थे। पिच मुश्किल थी, लेकिन हमें जीतना चाहिए था। अगर वह मैच जीत जाते तो पूरी सीरीज हमारे नाम होती।

राहुल द्रविड़ का खुलासा करियर के वो दो मैच जो आज भी देते हैं कसक


2003 वर्ल्ड कप फाइनल की कसक

द्रविड़ ने दूसरा मैच 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल चुना। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत यह मैच 125 रनों से हार गया। द्रविड़ बोले, “काश हम वह फाइनल जीत पाते। वह हमारे लिए विश्व कप जीतने का सबसे नजदीकी मौका था।”

भारतीय क्रिकेट के अनमोल सितारे

राहुल द्रविड़ का करियर भले ही इन दो हारों की कसक से भरा रहा हो, लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट को जो योगदान दिया, वह बेमिसाल है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी पारियां आज भी युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल हैं। द्रविड़ का मानना है कि हार से सीख लेकर ही खिलाड़ी मजबूत बनता है और यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज़ रहा।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: विराट और रोहित के बाद कौन संभालेगा टीम इंडिया की विरासत सचिन तेंदुलकर ने दिया बड़ा जवाब - Dainik Diary - Authenti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *