Politics
भाजपा रैली में पीएम मोदी का वार – RJD ने कांग्रेस के सिर पर ‘कट्टा’ रखकर छीना CM का चेहरा
भागलपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा – “महागठबंधन की राजनीति में सत्ता की लालसा ने सबका चेहरा बेनकाब कर दिया”
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी महागठबंधन पर करारा प्रहार किया। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस के सिर पर ‘कट्टा’ (देशी पिस्तौल) रखकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा छीन लिया है।
पीएम मोदी ने कहा, “पिछले कई महीनों से कांग्रेस नेता दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी बड़ी है और राजद तो सिर्फ एक छोटा-सा साथी है। लेकिन राजद ने इस घमंड को तोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस के ‘नामदारों’ (संकेत राहुल गांधी की ओर) को चुनौती दी और उनके सिर पर ‘कट्टा’ रखकर सीएम की उम्मीदवारी छीन ली।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अब कांग्रेस के नेता उसी राजद से बदला लेने की तैयारी में हैं। “कांग्रेस के नामदार तो कई दिनों से बिहार से गायब थे। लोग कहते हैं कि उन्हें यहां आने के लिए भी मजबूर किया गया था। अब वे बदले की भावना में राजद को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो अपने साथियों को भी सत्ता के लिए धोखा दे सकते हैं, वे बिहार का भला नहीं कर सकते,” मोदी ने कहा।
अपने भाषण में मोदी ने राजद शासन को एक बार फिर ‘जंगल राज’ बताते हुए कहा कि “राजद के 15 सालों के शासन की पहचान ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और भ्रष्टाचार’ रही है।” उन्होंने कहा, “राजद के पाठ्यक्रम में A का मतलब ‘अपरण (अपहरण)’, F का मतलब ‘फिरौती’, और P का मतलब ‘परिवारवाद’ है।”
पीएम मोदी ने इस दौरान बिहार की महिलाओं और युवाओं की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “पहले चरण के मतदान में जिस उत्साह के साथ महिलाएं और बेटियां वोट दे रही हैं, वह बिहार के उज्जवल भविष्य की तस्वीर पेश करता है। आज बिहार की बेटियां जंगल राज से दूर रखने के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं और मतदान केंद्रों पर किले की तरह पंक्तिबद्ध हैं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई योजनाएं शुरू की हैं। “राजद और कांग्रेस ने दशकों तक बिहार पर राज किया, लेकिन ‘जीविका दीदी’ जैसी योजनाएं कभी नहीं बनाई गईं। आज वही बहनें हमारे विकास की पहचान हैं,” मोदी ने कहा।
गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है। दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
विपक्षी INDIA गठबंधन, जिसमें राजद और कांग्रेस शामिल हैं, ने तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार और मुकेश सहनी (विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख) को उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है।
