Connect with us

Sports

एशिया कप 2025: पाकिस्तान की रोमांचक जीत से फाइनल तय, अब तीसरी बार भिड़ेगा भारत-पाक

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 फाइनल में जगह बनाई, अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया से होगा महामुकाबला।

Published

on

एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, भारत से फाइनल में होगा महामुकाबला
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 फाइनल में भारत से भिड़ने का टिकट कटाया।

एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बेहद रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने यह मैच 11 रन से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार भिड़ंत देखने को मिलेगी, जो एशिया कप इतिहास में पहली बार फाइनल स्तर पर होगी।

पाकिस्तान की गेंदबाज़ी चमकी

इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी और हैरिस रऊफ पूरी तरह छा गए। शाहीन ने पावरप्ले में बांग्लादेश को झटके दिए तो हैरिस ने मिडिल ओवर्स में अहम विकेट लेकर मैच का रुख पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। दोनों गेंदबाज़ों ने मिलकर छह विकेट अपने नाम किए और बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।

बल्लेबाज़ी फिर रही कमज़ोर

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी एक बार फिर कमजोर साबित हुई। टॉप ऑर्डर में फखर ज़मान, साहिबज़ादा फ़रहान और साइम अय्यूब जैसे बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए। कप्तान सलमान अली आगा भी फ्लॉप रहे। लेकिन लोअर ऑर्डर ने पाकिस्तान को बचा लिया।

14091 ap09 14 2025 000529b scaled 1


निचले क्रम का कमाल

शाहीन अफरीदी ने बल्ले से भी अहम योगदान दिया और 13 रन बनाए। वहीं मोहम्मद हारिस (31) और मोहम्मद नवाज़ (25) ने अंत में तेजी से रन जोड़कर स्कोर को 135 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने आखिरी आठ ओवरों में 80 रन बनाए, जो मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ।

बांग्लादेश की नाकामी

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कभी भी मैच में सेट नहीं दिखी। शमीम हुसैन (30) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं पाए। फील्डिंग में भी बांग्लादेश ने कई मौके गंवाए, जो उनके लिए बेहद महंगे साबित हुए।

फाइनल में होगा महामुकाबला

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दिखा दिया कि भारत के अलावा एशिया में कोई भी टीम फिलहाल उनके स्तर पर नहीं है। लेकिन फाइनल में टीम इंडिया जैसी मजबूत टीम के सामने पाकिस्तान को सिर्फ गेंदबाज़ी पर नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ी में भी दमखम दिखाना होगा।
For more Update http://www.dainikdiary.com

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *