Connect with us

Entertainment

Bigg Boss 19 से बाहर होने के बाद नीलम गिरी ने किया खुलासा — क्या सच में गूगल किया था Tanya Mittal को?

हाल ही में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज की एविक्शन ने दर्शकों को हैरान कर दिया। अब नीलम ने बताया कि शो स्क्रिप्टेड नहीं था और उन्होंने तान्या मित्तल को सच्ची दोस्ती से देखा।

Published

on

Bigg Boss 19: नीलम गिरी बोलीं — “मैंने तान्या मित्तल को गूगल नहीं किया, वह मेरी सच्ची दोस्त है”
बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद नीलम गिरी ने कहा — “तान्या मेरी सच्ची दोस्त है, शो स्क्रिप्टेड नहीं था।”

रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुँच चुका है, लेकिन इससे पहले घर से हुई नीलम गिरी और अभिषेक बजाज की डबल एविक्शन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस इसे “स्क्रिप्टेड फैसला” कह रहे हैं। मगर अब खुद नीलम ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कहा है कि शो पूरी तरह रियल है।

नीलम गिरी बोलीं — “शो बिलकुल स्क्रिप्टेड नहीं है”

Live Hindustan से बातचीत में नीलम ने कहा —

“नहीं, बिल्कुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि यह शो स्क्रिप्टेड है। यह एक रियलिटी शो है और यहाँ जो कुछ भी होता है, वह असली होता है। चाहे झगड़े हों या इमोशनल पल — सब कुछ रियल था, कोई स्क्रिप्ट नहीं थी।”

तान्या मित्तल पर नीलम का जवाब

शो के अंदर नीलम को अक्सर तान्या मित्तल के साथ देखा गया था। कई लोगों ने तान्या पर झूठ बोलने के आरोप लगाए थे, लेकिन नीलम आज भी उन्हें अपनी सच्ची दोस्त मानती हैं।

Bigg Boss 19: नीलम गिरी बोलीं — “मैंने तान्या मित्तल को गूगल नहीं किया, वह मेरी सच्ची दोस्त है”


उन्होंने कहा —

“मैंने एविक्शन के बाद तान्या के बारे में कुछ भी सर्च नहीं किया या गूगल नहीं किया। मैं उस समय थोड़ी उदास थी। लेकिन मैंने हमेशा उसे एक सच्ची दोस्त माना है और आगे भी उसे अपनी दोस्त मानती रहूँगी। मेरे लिए उसकी अमीरी या चीज़ों से ज़्यादा हमारी दोस्ती मायने रखती है।”

नीलम ने यह भी बताया कि घर के अंदर उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे शो से कई यादें लेकर बाहर आई हैं।

भोजपुरी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री

नीलम गिरी भोजपुरी फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई हिट गानों में काम किया है और अपने डांस वीडियोज़ से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।

बिग बॉस 19 के बाकी टॉप 10 कंटेस्टेंट्स

नीलम और अभिषेक की विदाई के बाद घर में अब टॉप 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं:
गौरव खन्ना, मलती चाहर, शहबाज़ बेदीशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, मृदुल तिवारी और प्रणीत मोरे।

Bigg Boss 19: नीलम गिरी बोलीं — “मैंने तान्या मित्तल को गूगल नहीं किया, वह मेरी सच्ची दोस्त है”


फिनाले की तारीख तय

हाल में ऐसी अफवाहें थीं कि Bigg Boss 19 की लोकप्रियता के चलते इसे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन India Today की रिपोर्ट के अनुसार शो अपने तय 15 हफ्तों के शेड्यूल पर ही समाप्त होगा।
एक सूत्र ने बताया —

“सीज़न को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। शो शानदार रहा, लेकिन इसे निर्धारित 15 हफ्तों तक ही चलाने का फैसला पहले से तय था।”

फिनाले 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। शो JioCinema पर रात 9 बजे और Colors TV पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है।

सोशल मीडिया पर नीलम-तान्या की दोस्ती ट्रेंड में

शो से बाहर आने के बाद नीलम और तान्या की दोस्ती सोशल मीडिया पर चर्चा में है। कई फैंस ने लिखा —

“नीलम का दिल उतना ही खूबसूरत है जितनी वो खुद हैं।”
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *