Connect with us

Breaking News

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल केस में गिरफ्तार डॉक्टर शाकिल के परिवार की सफाई – “हम दिल से भारतीय हैं, हमें फंसाया जा रहा है”

दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट से जुड़े फरीदाबाद मॉड्यूल के आरोपी डॉक्टर मुझम्मिल शाकिल की मां और भाई ने लगाए आरोपों को किया खारिज, कहा – “हमारा आतंक से कोई लेना-देना नहीं।”

Published

on

गिरफ्तार डॉक्टर मुझम्मिल शाकिल की मां और भाई का बयान — “हम भारतीय हैं, हमारे बेटे को झूठे आरोपों में फंसाया गया है।”
गिरफ्तार डॉक्टर मुझम्मिल शाकिल की मां और भाई का बयान — “हम भारतीय हैं, हमारे बेटे को झूठे आरोपों में फंसाया गया है।”

फरीदाबाद के धौज गांव में 360 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद गिरफ्तार किए गए डॉ. मुझम्मिल शाकिल के परिवार ने आतंक के आरोपों से इनकार किया है। डॉक्टर की मां नसीमा और भाई ने कहा है कि उनका परिवार पूरी तरह निर्दोष है और पुलिस ने बिना सबूत उन्हें गिरफ्तार किया है।

डॉ. शाकिल की मां ने बताया कि उनका बेटा पिछले चार साल से दिल्ली में डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था और इस दौरान उनका कोई संपर्क नहीं था। उन्होंने कहा — “हमें उसकी गिरफ्तारी के बारे में दूसरों से पता चला। जब हम मिलने गए तो पुलिस ने मिलने नहीं दिया। मेरा दूसरा बेटा भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमें नहीं पता कि आखिर हो क्या रहा है।”

गिरफ्तार डॉक्टर मुझम्मिल शाकिल की मां और भाई का बयान — “हम भारतीय हैं, हमारे बेटे को झूठे आरोपों में फंसाया गया है।”


नसीमा ने आगे कहा — “वे कह रहे हैं कि मेरा बेटा दिल्ली ब्लास्ट का संदिग्ध है। मुझे कुछ नहीं पता, बस मैं चाहती हूँ कि मेरे दोनों बेटों को छोड़ दिया जाए।”

भाई बोला — “हम दिल से भारतीय हैं”

डॉ. शाकिल के भाई ने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत में कहा कि उनके परिवार का किसी आतंकी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा — “वह आखिरी बार जून में घर आया था जब पिताजी की सर्जरी हो रही थी। अब सब कह रहे हैं कि वह आतंकवादी है, लेकिन हम भारतीय हैं, और हमें भारत से प्यार है। हम पर कभी कोई केस नहीं हुआ, यहां तक कि हमने कश्मीर में भारत के समर्थन में पत्थरबाजी भी झेली है।”

उन्होंने भावुक होकर बताया कि उनके परिवार में दुख का माहौल है — “मेरी बहन की शादी, जिसमें वह आने वाला था, अब रद्द कर दी गई है। हमें उससे मिलने की भी अनुमति नहीं दी जा रही।”

फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, डॉ. मुझम्मिल शाकिल ने तीन महीने पहले धौज में किराये पर घर लिया था, जहां से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और हथियार बरामद किए गए। पहले इसे RDX बताया गया था, लेकिन जांच में स्पष्ट हुआ कि यह अमोनियम नाइट्रेट था।

फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि शाकिल अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहा था और उसने आठ महीने पहले फतेहपुर टगा गांव में भी एक मकान किराये पर लिया था। बाद में वहां से करीब 2,563 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार डॉक्टर मुझम्मिल शाकिल की मां और भाई का बयान — “हम भारतीय हैं, हमारे बेटे को झूठे आरोपों में फंसाया गया है।”


दिल्ली रेड फोर्ट ब्लास्ट कनेक्शन

फरीदाबाद में विस्फोटक बरामद होने के कुछ घंटों बाद ही दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुंडई i20 कार में हुए धमाके ने सबको झकझोर दिया। इस ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत हुई और 20 घायल हुए।

जांच में सामने आया कि कार को पुलवामा के डॉक्टर उमर उन नबी चला रहे थे, जिनके संबंध इसी मॉड्यूल से जुड़े थे जिसमें डॉ. मुझम्मिल शाकिल और डॉ. आदिल अहमद भी शामिल थे। दोनों की गिरफ्तारी के बाद ही उमर ने संभवतः आतंकी साजिश को अंजाम दिया

फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी हैं। वहीं, डॉ. शाकिल का परिवार लगातार अपनी बेगुनाही की गुहार लगा रहा है।

Continue Reading
2 Comments