Connect with us

India

अगले 24 घंटे में पूरे यूपी पर छा जाएगा मानसून! इन जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

सहारनपुर से लेकर वाराणसी तक – यूपी के 70+ जिलों में गरज-चमक और तेज़ बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Published

on

UP Monsoon Alert 2025: अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश का कहर, जानिए किन जिलों में अलर्ट
यूपी में मानसून की धमाकेदार एंट्री, कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आसमान में अब बादल सिर्फ उमड़-घुमड़ नहीं रहे, बल्कि खुलकर बरसने वाले हैं। अगले 24 घंटे में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा, जिससे हर क्षेत्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।

Daily Global Diary 58


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून पश्चिमी यूपी में तेजी से सक्रिय हो रहा है और जल्द ही बचे हुए हिस्सों में भी पूरी तरह छा जाएगा। आने वाले दो से तीन दिन प्रदेश भर में झमाझम बारिश की पूरी संभावना है।

कहां जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ तेज़ हवाएं और वज्रपात की आशंका है।

वहीं, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, ललितपुर सहित कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी हुआ है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

Daily Global Diary 59


70 से ज्यादा जिलों पर मेघगर्जन और वज्रपात का खतरा

बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कानपुर, फतेहपुर जैसे 70 से अधिक जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज़ बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

राजस्थान और दिल्ली-NCR में भी बिगड़ा मौसम

उधर राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारां जिले में तो बीते 24 घंटों में 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, दिल्ली-NCR में अगले 36 घंटे में मानसून दस्तक देने वाला है, जिसके बाद लगातार तीन दिन मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

पूर्वी यूपी में बारिश का कहर शुरू

पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहले ही मानसून ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और कानपुर जैसे जिलों में बीते दो दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां 30 जून तक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।

प्रशासन ने की ये अपील

बारिश के चलते कुछ जिलों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, और मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *