Connect with us

Sports

इरफान पठान के बाद मिचेल स्टार्क का करिश्मा! पहले ही ओवर में झटके तीन विकेट क्रिकेट फैंस दंग

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाकर 21वीं सदी की दूसरी ऐतिहासिक बॉलिंग स्पेल पेश की, जो इरफान पठान के कारनामे की याद दिलाती है।

Published

on

मिचेल स्टार्क ने दोहराया इरफान पठान का करिश्मा, पहले ओवर में तीन विकेट, क्रिकेट जगत चौंका
मिचेल स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही ओवर में तीन विकेट लेते हुए – गेंदबाज़ी में दिखा तूफानी तेवर

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे पल होते हैं जो वर्षों तक याद रखे जाते हैं। ऐसा ही एक पल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में देखने को मिला, जब मिचेल स्टार्क ने गेंदबाज़ी की परिभाषा ही बदल दी।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए। इसके बाद उन्होंने ओवर की अंतिम दो गेंदों पर दो और विकेट लेकर बिना कोई रन दिए ओवर में तीन विकेट अपने नाम किए। यह नजारा हर क्रिकेट प्रेमी के लिए रोमांच से भरपूर था।

यह ऐतिहासिक पल 21वीं सदी में दूसरी बार देखने को मिला है। इससे पहले भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठान ने 2006 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा था। पठान ने भी बिना रन दिए तीन विकेट चटकाए थे।

स्टार्क की यह बेमिसाल गेंदबाज़ी यहीं नहीं रुकी। उन्होंने 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर कुल 6 विकेट झटक लिए। उनका यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों के लिए एक खौफनाक अनुभव साबित हुआ।

लेकिन इस मैच का असली क्लाइमेक्स तब आया जब स्कॉट बोलैंड ने महज़ दो ओवरों में दो रन देकर हैट्रिक पूरी कर ली। यह उनकी गेंदबाज़ी कला का सर्वोच्च प्रदर्शन था और इस वजह से वेस्टइंडीज की टीम 176 रन से मुकाबला हार गई। तीन मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया हो गया।

क्रिकेट विश्लेषकों के अनुसार यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों की पराकाष्ठा का उदाहरण था। चाहे वह मिचेल स्टार्क की धारदार शुरुआत हो या बोलैंड की हैट्रिक—दोनों ने क्रिकेट के पन्नों में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने स्टार्क और बोलैंड की जमकर सराहना की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी सोशल मीडिया पर इन दोनों के प्रदर्शन को ‘लिजेंडरी’ बताया।

अब क्रिकेटप्रेमी यह जानने को बेताब हैं कि क्या स्टार्क आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा ही कहर बरपाते रहेंगे? और क्या इरफान पठान जैसे प्रदर्शन की विरासत को वह लगातार आगे ले जाएंगे?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *