Connect with us

Lifestyle

“घर का बजट सीखना पड़ा”—मीरा कपूर ने बताया शाहिद के साथ पैसे कैसे मैनेज करती हैं

शादी के बाद काम न करने के बावजूद बराबरी की साझेदारी, मीरा कपूर ने खोले फाइनेंस मैनेजमेंट के राज

Published

on

Mira Kapoor on Managing Money with Shahid Kapoor: “I Had to Learn Budgeting”
मीरा कपूर ने बताया कि शादी के बाद उन्होंने घर का बजट मैनेज करना कैसे सीखा

बॉलीवुड स्टार कपल्स की ज़िंदगी अक्सर ग्लैमर और लग्ज़री से जुड़ी दिखाई देती है, लेकिन घर के खर्च और पैसों की प्लानिंग कैसे होती है—इस पर कम ही बात होती है। इसी पर अब मीरा कपूर ने खुलकर बात की है। हाल ही में मसूम मीनावाला के पॉडकास्ट में मीरा ने बताया कि वह और उनके पति शाहिद कपूर शादी के बाद पैसों को लेकर किस तरह संतुलन बनाकर चलते हैं।

मीरा ने कहा कि उनके रिश्ते में कभी “मेरा पैसा” और “तुम्हारा पैसा” जैसा फर्क नहीं रहा। उन्होंने बताया कि जब उनकी शादी हुई, तब वह काम नहीं कर रही थीं। ऐसे में यह बहुत आसान होता कि सारा फाइनेंशियल कंट्रोल एक ही व्यक्ति के पास चला जाए, लेकिन शाहिद ने ऐसा नहीं किया।

“मुझे घर का बजट संभालना सीखना पड़ा”

मीरा के मुताबिक, शादी के बाद उन्होंने घर की ज़िम्मेदारी संभाली और इसके साथ ही उन्हें बजट बनाना भी सीखना पड़ा। महीने-दर-महीने खर्चों पर नज़र रखना, प्लानिंग करना और फालतू खर्च से बचना—ये सब उनके लिए एक सीखने की प्रक्रिया थी।
मीरा ने कहा कि इस सफर में शाहिद का सपोर्ट बेहद अहम रहा और इसके लिए वह उन्हें पूरा क्रेडिट देती हैं।

shahid kapoor 1685888028


बराबरी और भरोसे की साझेदारी

मीरा का मानना है कि शादी में आर्थिक समझ सिर्फ कमाने से नहीं, बल्कि समझदारी से खर्च करने से भी आती है। उन्होंने यह भी इशारा किया कि रिश्ते में सम्मान और भरोसा हो, तो पैसे को लेकर टकराव की गुंजाइश कम हो जाती है।

आज के कपल्स के लिए सीख

मीरा कपूर की यह बात कई कपल्स को सोचने पर मजबूर कर सकती है। चाहे एक पार्टनर काम कर रहा हो या नहीं, फाइनेंस की समझ दोनों के लिए ज़रूरी है। बजट बनाना, खर्चों पर नज़र रखना और फैसले साथ लेना—यही मजबूत रिश्ते की नींव बनते हैं।

और पढ़ें – DAINIK DIARY

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *