Connect with us

Sports

लगातार हार से नहीं ले रहे सबक, मेहदी हसन बोले – ‘टीम जिम्मेदारी नहीं ले रही’

अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 की शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश कप्तान मेहदी हसन ने टीम की मानसिक मजबूती और जिम्मेदारी पर उठाए सवाल

Published

on

Mehidy Hasan on Bangladesh’s 3-0 Loss – “Team Not Learning from Defeats” | Dainik Diary
अफगानिस्तान से 3-0 की हार के बाद निराश कप्तान मेहदी हसन बोले – टीम जिम्मेदारी नहीं ले रही

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से करारी हार झेलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टीम के रवैये और प्रदर्शन पर खुलकर बात की। कप्तान ने स्वीकार किया कि टीम लगातार हार से सीख नहीं ले रही और यह उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है।

मेहदी ने कहा, “हम हर हार से कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हम सुधार नहीं कर पा रहे हैं। टीम में कई खिलाड़ी अनुभवी हैं, फिर भी जिम्मेदारी की कमी दिखाई देती है। हम इतने बुरे नहीं हैं जितने नतीजे दिखा रहे हैं, लेकिन सुधार ज़रूरी है।”

अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया सीरीज़ में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी पूरी तरह विफल रही। आख़िरी मैच में टीम केवल 27.1 ओवर में 93 रन पर सिमट गई, जबकि दूसरे मैच में सिर्फ 109 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बल्लेबाज़ 30 ओवर भी नहीं खेल पाए, जिससे साफ़ था कि मानसिक रूप से टीम दबाव में है।

मेहदी ने कहा कि अब उनका फोकस केवल एक ही चीज़ पर होगा – 50 ओवर तक बल्लेबाज़ी करना। उन्होंने कहा, “जब तक बल्लेबाज़ जिम्मेदारी नहीं लेंगे, टीम आगे नहीं बढ़ सकती। हर खिलाड़ी को समझना होगा कि रन बोर्ड पर लगाए बिना कोई भी मैच नहीं जीता जा सकता। हमें परिस्थितियों की परवाह किए बिना टिककर खेलना होगा।”

कप्तान ने यह भी माना कि इस हार की पूरी ज़िम्मेदारी उन्हीं की है। “एक कप्तान के तौर पर मुझे यह स्वीकार करना होगा कि हमने खराब क्रिकेट खेला। लेकिन अब हमें जल्द ही वापसी करनी होगी। उम्मीद है कि वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले दो दिन का ब्रेक और परिवार के साथ वक्त बिताने से टीम तरोताज़ा महसूस करेगी।”

Mehidy Hasan Miraz BAN 1200x1200 1


मेहदी ने यह भी कहा कि टीम के लिए अब मानसिक मजबूती सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने बताया, “मैं नहीं चाहता कि टीम रातों-रात बदल जाए। लेकिन हर खिलाड़ी को मानसिक रूप से तैयार होना होगा। कोचिंग स्टाफ लगातार खिलाड़ियों को मोटिवेट कर रहा है, और कप्तान के तौर पर यह मेरी भी ज़िम्मेदारी है कि टीम का मनोबल ऊंचा रहे।”

बांग्लादेश अब 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की तैयारी में जुटेगी। दोनों टीमें 15 अक्टूबर को ढाका पहुंचेंगी।

उधर, बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज़ लिटन दास, जो अफगानिस्तान सीरीज़ से बाहर थे, अब भी फिटनेस की जांच के इंतज़ार में हैं। टीम सूत्रों के मुताबिक़, उनकी स्कैन रिपोर्ट के बाद ही फैसला लिया जाएगा, लेकिन संभावना कम है कि वे वेस्टइंडीज़ सीरीज़ में खेल पाएंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट में यह दौर चिंताजनक है—एक ओर अनुभव है, तो दूसरी ओर आत्मविश्वास की कमी। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेहदी हसन की टीम आने वाली सीरीज़ में किस तरह वापसी करती है और क्या ये हार उनके लिए सीख साबित होगी या नहीं।
For more Update http://www.dainikdiary.com