Entertainment
61 की उम्र में Meenakshi Seshadri ने लूटी महफिल, Sangeeta Bijlani के बर्थडे पर दिखीं 90s वाली ग्लैम क्वीन
‘घातक’ और ‘डामिनी’ फेम Meenakshi Seshadri की सादगीभरी लेकिन स्टाइलिश एंट्री ने सोशल मीडिया पर मचा दिया हलचल, फैंस बोले – “आज की हिरोइनों से ज्यादा खूबसूरत।”

बॉलीवुड की एक समय की सबसे खूबसूरत और दमदार अदाकाराओं में गिनी जाने वाली Meenakshi Seshadri एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली इस अभिनेत्री ने हाल ही में Sangeeta Bijlani के 65वें जन्मदिन के मौके पर अपनी झलक से फैंस को चौंका दिया।
मुंबई में आयोजित इस बर्थडे बैश में जब Meenakshi Seshadri पहुंचीं, तो हर कैमरा बस उन्हीं पर टिक गया। ब्लैक ट्राउज़र और फ्लोरल डिटेलिंग वाले सिंपल लेकिन एलीगेंट टॉप में वो बेहद क्लासिक लग रही थीं। उन्होंने बालों को नैचुरल रखा और एक न्यूड कलर का हैंडबैग कैरी किया। वहीं, जन्मदिन की स्टार Sangeeta Bijlani ने व्हाइट वी-नेक शर्ट और गोल्डन स्कर्ट के साथ अपनी चमक बिखेरी।
जैसे ही दोनों ने एक साथ पोज़ किया, सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार शुरू हो गई। एक फैन ने लिखा, “Meenakshi is still so graceful and sincere.” एक और यूज़र ने कहा, “Wow, वो 61 की लगती ही नहीं हैं।” कई कमेंट्स में उन्हें “The Queen of the 90s” कहा गया और तुलना करते हुए लिखा गया कि आज की कई अभिनेत्रियों से ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश लग रही थीं।
‘घातक’ की नायिका और ‘डामिनी’ की बहादुर आवाज़, Meenakshi ने 1983 में ‘पेंटर बाबू’ से डेब्यू किया था, लेकिन असली पहचान मिली Subhash Ghai के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Hero’ से, जिसमें उन्होंने Jackie Shroff के साथ स्क्रीन शेयर की। इसके बाद उन्होंने ‘मेरी जंग’, ‘घायल’, ‘डामिनी’, और ‘घातक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दमदार किरदार निभाए।
लेकिन जब करियर टॉप पर था, तभी Meenakshi ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। उन्होंने एक अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंकर Harish Mysore से शादी की और अमेरिका शिफ्ट हो गईं, जहां उन्होंने एक शांत और पारिवारिक जीवन चुना।
इस पार्टी में सलमान खान की उपस्थिति भी चर्चा का विषय बनी। Salman Khan ने अपने सिंपल ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम लुक में एंट्री की। Arjun Bijlani द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सलमान Sangeeta के साथ मुस्कराते हुए दिखे, जिससे उनके पुराने रिश्ते की यादें भी ताजा हो गईं।
Meenakshi की यह सादगी और गरिमा से भरी उपस्थिति उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी। वह एक बार फिर यह साबित कर गईं कि असली ग्लैमर उम्र का मोहताज नहीं होता, बल्कि वह आत्मविश्वास और स्वभाव से झलकता है।