Automobile
Mahindra की नई Vision SXT SUV का टीज़र जारी हुआ थार से भी ज्यादा ताकतवर होगी ये गाड़ी
15 अगस्त को महिंद्रा करेगी चार नए कॉन्सेप्ट व्हीकल्स का खुलासा Vision.SXT के साथ Freedom_Nu प्लेटफॉर्म की झलक भी आएगी सामने

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने एक बार फिर अपने आगामी SUV कॉन्सेप्ट Vision.SXT का टीज़र जारी करके ऑटोप्रेमियों में हलचल मचा दी है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंपनी चार कॉन्सेप्ट गाड़ियों से पर्दा उठाने वाली है, और Vision.SXT उनमें से एक है। इससे पहले Vision.T और Vision.S के टीज़र पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं।
Vision.SXT का टीज़र जहां एक ओर ज्यादा डिटेल्स नहीं दिखाता, वहीं दूसरी ओर इसकी मस्कुलर बॉडी और बॉक्सी डिजाइन इस ओर इशारा कर रही है कि यह एक ऑफ-रोडर SUV के रूप में सामने आ सकती है।
क्या Vision.SXT होगा Global Pik Up का नया रूप?
इस कॉन्सेप्ट को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि यह महिंद्रा की Global Pik Up का अपडेटेड वर्जन हो सकता है, जिसे कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में Thar.e कॉन्सेप्ट के साथ पहले दिखाया था। वहीं Vision.T को Thar.e का नया वर्जन माना जा रहा है, जबकि Vision.S को Scorpio के अपग्रेडेड कॉन्सेप्ट के रूप में देखा जा रहा है।
इस बार Vision.SXT को एक ऑरेंज बैकग्राउंड के साथ टीज़ किया गया है, जो इसे पहले के Vision.T (व्हाइट) और Vision.S (येलो) से अलग बनाता है। इससे यह भी साफ है कि Mahindra ने Freedom_Nu प्लेटफॉर्म के तहत जिन चार रंगों का टीज़र 26 जून को दिखाया था, उनमें अब सिर्फ ग्रे रंग की कमी बची है। माना जा रहा है कि अगला टीज़र इसी के साथ पूरा होगा।
Freedom_Nu प्लेटफॉर्म का बड़ा संकेत
महिंद्रा का नया Freedom_Nu प्लेटफॉर्म ICE (Internal Combustion Engine), EV (Electric Vehicle), और Hybrid सभी तरह के वेरिएंट को सपोर्ट करेगा। इसका उत्पादन पुणे के चाकण प्लांट में किया जाएगा। यही प्लेटफॉर्म महिंद्रा की आने वाली SUV और पिकअप ट्रकों का आधार बनने वाला है।
डिजाइन में दिखी मजबूती और नयापन
टीज़र वीडियो से गाड़ी की बॉडी पर ध्यान दिया जाए तो यह SUV एक शार्प कट और मस्कुलर बोनट के साथ नजर आ रही है। इससे यह तय है कि महिंद्रा इस बार सिर्फ शहर की नहीं बल्कि रेगिस्तान, पहाड़ और जंगलों के रास्तों के लिए भी एक दमदार गाड़ी लाने जा रही है।
15 अगस्त को महिंद्रा सिर्फ गाड़ी नहीं, बल्कि एक नया विज़न, नई तकनीक और भविष्य की मोबिलिटी का रोडमैप भी प्रस्तुत करने जा रही है।
Pingback: महिंद्रा XUV 3XO REVX भारत में लॉन्च — ₹8.94 लाख की शुरुआती कीमत पर आई स्टाइलिश SUV! - Dainikdiary.com