Connect with us

Social Media Trends

संभल की महक और परी की मां बोलीं – बेटियों से गलती हुई अब नहीं बनाएंगी ऐसे वीडियो

वायरल अश्लील वीडियो पर टूटा पुलिस का शिकंजा, अब मां ने दी सफाई – बेटियों ने की नादानी, आगे नहीं दोहराएंगी ये हरकतें

Published

on

Mahek & Pari Viral Video: मां बोलीं बेटियों से हुई गलती, अब नहीं बनाएंगी अश्लील रील्स संभल
महक और परी की वायरल रील्स पर मां का बयान – अब नहीं करेंगी ऐसी गलती संभल

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील वीडियो और रील्स के चलते उत्तर प्रदेश के संभल जिले की दो युवतियां, महक और परी, अचानक चर्चा में आ गईं। वीडियो में दोनों युवतियां भद्दी गालियां देती, अश्लील इशारे करती और आपत्तिजनक बातें करती नज़र आईं। इन वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया और इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ तब आया जब महक और परी की मां मीडिया के सामने आईं। एक वीडियो बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों से जो कुछ भी हुआ, वो नादानी और कम समझदारी में किया गया काम था। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी बेटियों को रोका था, लेकिन अब वे सख्ती से उन्हें समझा चुकी हैं कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं दोहराया जाए।

महक और परी की मां ने भावुक होते हुए कहा, “हमने उन्हें पढ़ाने-लिखाने के लिए मेहनत की थी, ताकि वे अच्छा जीवन जी सकें। सोशल मीडिया की चकाचौंध में वो बहक गईं, लेकिन अब वे समझ चुकी हैं कि यह रास्ता गलत है। वे आगे से कोई भी आपत्तिजनक वीडियो नहीं बनाएंगी।”

पुलिस प्रशासन ने भी इस मामले में सख्त रुख अपनाया है और कहा है कि सोशल मीडिया के नाम पर इस तरह की गंदी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह मामला हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि आज के युवाओं को सोशल मीडिया की लोकप्रियता के पीछे भागने से पहले उसकी ज़िम्मेदारी भी समझनी चाहिए।

और भी पढ़ें : महक परी 143 के नाम पर इंस्टाग्राम पर अश्लीलता दो बहनों के खिलाफ FIR गांव से फरार

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: 3 महीने की बेटी को छोड़ गया अधिवक्ता पिता अचानक मौत से गांव में मचा कोहराम - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *