Connect with us

Sports

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर श्रीकांत का बड़ा दावा बड़ा कम्युनिकेशन गैप रहा

पूर्व भारतीय ओपनर बोले कोहली और रोहित को मिलना चाहिए था सम्मानजनक विदाई, BCCI पर उठाए सवाल

Published

on

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर कृष्णमाचारी श्रीकांत का बड़ा बयान
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर कृष्णमाचारी श्रीकांत का बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था। दोनों खिलाड़ियों का अचानक लिया गया यह फैसला टीम इंडिया के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। अब पूर्व भारतीय कप्तान और ओपनर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने इस संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है।

और भी पढ़ें : मार्क वुड का खुलासा रोहित शर्मा को गेंदबाज़ी करना सबसे मुश्किल लगता है

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली और रोहित जैसे क्रिकेटरों के लिए एक शानदार विदाई मैच होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “अगर आप देश के लिए 100 टेस्ट खेलते हैं तो आप महान खिलाड़ी हैं और आपको सम्मानजनक तरीके से विदा करना चाहिए। मुझे लगता है कि जब विराट और रोहित ने संन्यास लिया तब बड़ा कम्युनिकेशन गैप रहा। BCCI को उनसे बातचीत करनी चाहिए थी।”

विराट कोहली, जिन्होंने 113 टेस्ट खेले, को लेकर श्रीकांत ने कहा कि उनका संन्यास अचानक हुआ और वह कम से कम दो साल और इस फॉर्मेट में खेल सकते थे। वहीं, रोहित शर्मा के जाने से टीम को नए कप्तान की ज़रूरत पड़ी। बोर्ड ने भरोसा जताया शुभमन गिल पर, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 754 रन बनाकर यह साबित कर दिया कि वह भविष्य के कप्तान हैं। भारत ने सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कराई।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास पर कृष्णमाचारी श्रीकांत का बड़ा बयान


श्रीकांत ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर भी अपनी राय दी। 24 अगस्त 2025 को पुजारा ने सभी भारतीय क्रिकेट से विदाई ली। श्रीकांत बोले, “पुजारा लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं खेल रहे थे, लेकिन उनके लिए भी विदाई की तैयारी होनी चाहिए थी। खिलाड़ी और बोर्ड के बीच बेहतर तालमेल होता तो उन्हें भी सम्मानजनक विदाई मिल सकती थी।”

फैंस का भी यही मानना है कि भारत जैसे क्रिकेट-प्रेमी देश में बड़े खिलाड़ियों को सम्मानित करने की परंपरा होनी चाहिए। चाहे वह सचिन तेंदुलकर का वानखेड़े टेस्ट हो या महेंद्र सिंह धोनी की विदाई, यह पल हमेशा यादगार रहते हैं। ऐसे में कोहली, रोहित और पुजारा जैसे दिग्गजों का चुपचाप खेल छोड़ना क्रिकेट प्रेमियों को खल रहा है।

अब देखना यह है कि भविष्य में बोर्ड अपने दिग्गज खिलाड़ियों को बेहतर विदाई देने के लिए क्या कदम उठाता है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: मोहम्‍मद शमी का अगाकर को सीधा संदेश फिट हूं तो चुनो वरना कोई शिकायत नहीं - Dainik Diary - Authentic Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *