Entertainment
किम कार्दशियन का खुलासा ChatGPT ने करवाई लॉ परीक्षा में फेल बोलीं – ‘ये हमेशा गलत जवाब देता है’
रियलिटी स्टार और बिजनेस वुमन किम कार्दशियन ने खुलासा किया कि ChatGPT से ली गई लीगल सलाह ने उनके लॉ एग्ज़ाम्स में उन्हें कई बार फेल करवा दिया।
हॉलीवुड की मशहूर रियलिटी स्टार और बिजनेस टायकून किम कार्दशियन इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई फैशन शो या रियलिटी टीवी एपिसोड नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT है। किम ने खुद खुलासा किया कि ChatGPT ने उन्हें उनकी लॉ परीक्षा में फेल करवा दिया।
दरअसल, वैनिटी फेयर (Vanity Fair) के Lie Detector Test इंटरव्यू के दौरान किम से पूछा गया कि क्या वो ChatGPT का इस्तेमाल करती हैं? उन्होंने कहा, “हां, मैं इसका इस्तेमाल लीगल एडवाइस के लिए करती हूं। जब मुझे किसी लॉ सवाल का जवाब नहीं पता होता, तो मैं उसकी फोटो लेकर ChatGPT से पूछती हूं।”
लेकिन जब उनकी साथी Teyana Taylor ने मजाक में पूछा, “तो क्या ये चीटिंग नहीं है?”, तो किम ने हंसते हुए जवाब दिया – “नहीं, क्योंकि ये हमेशा गलत जवाब देता है। इसने मुझे कई बार फेल करवा दिया है!”
और भी पढ़ें : 120 करोड़ की ‘Baahubali The Eternal War’ ने किया कमाल, हॉलीवुड जैसी एनीमेशन देखकर दंग रह गए फैंस
किम ने आगे बताया कि वो ChatGPT से इतनी परेशान हो जाती हैं कि उससे बहस करने लगती हैं – “मैं उससे कहती हूं, तुमने मुझे फेल क्यों कराया? और फिर वो जवाब देता है, ‘ये तुम्हें सिखा रहा है कि अपने इंस्टिंक्ट पर भरोसा करो।’ मतलब अब ChatGPT मेरा लाइफ कोच और थेरेपिस्ट दोनों बन गया है!”
उन्होंने बताया कि अब तो ChatGPT से हुई बातचीत को वो अपने दोस्तों के ग्रुप चैट में शेयर भी करती हैं। “मैं स्क्रीनशॉट लेकर भेजती हूं कि देखो, ये मुझसे ऐसे बात कर रहा है। ये तो सच में इंसानों जैसा बिहेव करता है।”
किम ने मजाक में कहा कि अब वो ChatGPT को अपना “फ्रेनिमी” (Frenemy) यानी दोस्त भी और दुश्मन भी मानती हैं। “ये मुझे फेल भी करता है और फिर मोटिवेशनल स्पीच भी देता है।”
किम कार्दशियन पिछले छह सालों से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने अपने पिता रॉबर्ट कार्दशियन से प्रेरणा ली थी, जो मशहूर वकील थे और O. J. Simpson केस में डिफेंस टीम का हिस्सा थे।
किम अब लॉ के जरिए समाज में बदलाव लाने का सपना रखती हैं, लेकिन ChatGPT के साथ उनका यह “टॉक्सिक फ्रेंडशिप” इंटरनेट पर मजाक का नया विषय बन गया है।
इंटरव्यू का यह हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई यूज़र्स ने लिखा, “किम का ChatGPT पर भरोसा करना उतना ही रिस्की है, जितना बिना बैकअप के फोन अपडेट करना।” वहीं कुछ फैंस ने मजे लेते हुए कहा कि “ChatGPT ने अगर किम को फेल कराया तो अब शायद वो उस पर केस भी कर दें!”
