Connect with us

Entertainment

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लगाई फटकार, करीना कपूर वाले बयान को बताया ‘आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट’

सिद्धार्थ मल्होत्रा संग बेटी के जन्म के बाद वायरल हुआ कियारा का पुराना इंटरव्यू, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Published

on

कियारा आडवाणी ने करीना कपूर वाले बयान को बताया आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट, सोशल मीडिया पर दी सफाई
बेटी के जन्म के बाद वायरल हुए पुराने इंटरव्यू पर बोलीं कियारा – “कृपया आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट न करें”

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जुलाई में कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पहली संतान, एक बेटी का स्वागत किया। लेकिन बेटी के जन्म के ठीक बाद एक पुराना इंटरव्यू फिर से वायरल हुआ, जिसमें कियारा ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी में करीना कपूर जैसी खूबियां चाहिए।

एक इंस्टाग्राम पेज Bolly Masala ने कियारा और करीना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा –
“Kiara Advani wants her daughter to have Kareena Kapoor’s qualities. She and Sidharth recently welcomed a baby girl.”

कियारा आडवाणी ने करीना कपूर वाले बयान को बताया आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट, सोशल मीडिया पर दी सफाई


इस पर कियारा ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया –
“यह बात हमारी फिल्म Good Newwz के प्रमोशन के दौरान कही गई थी। कृपया पुराने इंटरव्यू को कॉन्टेक्स्ट से बाहर शेयर करना बंद कीजिए।”

मिल रहे मिले-जुले रिएक्शन

कियारा की इस सीधी प्रतिक्रिया पर सोशल मीडिया यूज़र्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले।

  • एक यूज़र ने लिखा: “मैं खुश हूं कि किसी ने ऐसे पेजों को सीधा जवाब दिया। ये लोग अक्सर बयान तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं और सेलिब्रिटी पर बेवजह गुस्सा निकलता है।”
  • दूसरे ने कहा: “काश सभी स्टार्स ऐसे पेजों को जवाब दें, जो सिर्फ पैसे कमाने के लिए अफवाह फैलाते हैं।”
  • वहीं कुछ लोगों ने इसे “रूड” बताते हुए कहा कि कियारा चाहतीं तो इसे इग्नोर भी कर सकती थीं।

असल में क्या कहा था कियारा ने?

यह बयान कियारा ने फिल्म Good Newwz के प्रमोशन के दौरान पत्रकार फ़रीदून शहरयार से बातचीत में दिया था। जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी बेटी में करीना की कौन सी क्वालिटी चाहेंगी, तो कियारा ने कहा था –
“उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशंस, उनका ऑरा… सब कुछ। वह 10 ऑन 10 हैं।”

कियारा आडवाणी ने करीना कपूर वाले बयान को बताया आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट, सोशल मीडिया पर दी सफाई


कियारा की हालिया और आने वाली फिल्में

कियारा हाल ही में War 2 में नजर आईं, जिसमें उनके साथ हृतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 364.35 करोड़ की कमाई की।

इसके अलावा कियारा जल्द ही कन्नड़ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। वह सुपरस्टार यश के साथ Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups में दिखाई देंगी। इस फिल्म में नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, अच्युत कुमार और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में होंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *