Connect with us

Tech

iPhone 17 को लेकर हंगामा मुंबई और दिल्ली में स्टोर के बाहर भिड़े ग्राहक

iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू होते ही देशभर में लंबी कतारें, मुंबई में हाथापाई और पुलिस दखल

Published

on

iPhone 17 लॉन्च इंडिया भीड़ और हंगामा मुंबई दिल्ली स्टोर पर
मुंबई में iPhone 17 खरीदने के लिए स्टोर के बाहर लगी भीड़ और हुई धक्का-मुक्की।

भारत में Apple के चाहने वालों का जुनून एक बार फिर देखने को मिला। 19 सितंबर की सुबह जैसे ही iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हुई, मुंबई से लेकर दिल्ली तक स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासकर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple स्टोर के बाहर हालात बिगड़ गए जब पहले फोन पाने की होड़ में ग्राहकों के बीच हाथापाई हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड्स को हस्तक्षेप करना पड़ा।

और भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival 2025 में धमाकेदार ऑफर्स 23 सितंबर से शुरू जानिए मोबाइल टीवी और लैपटॉप पर क्या मिल रहा है खास

मुंबई में मौजूद एक ग्राहक ने बताया कि वह आधी रात से स्टोर के बाहर लाइन में खड़ा था, लेकिन गेट खुलते ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। “लोगों का बस एक ही जुनून था कि सबसे पहले iPhone 17 अपने हाथ में ले सकें,” उन्होंने कहा।

दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर में भी कुछ ऐसा ही नजारा था। मॉल के बाहर से ही ग्राहकों की लंबी लाइन लगी हुई थी, जो अंदर जाकर स्टोर के गेट तक पहुंच रही थी। यहां जवानों से लेकर बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग के लोग दिखाई दिए। एक ग्राहक ने कहा, “मैंने iPhone 15 Pro Max यूज़ किया है, लेकिन iPhone 17 में कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर सबकुछ नया है। इसलिए अपग्रेड करना ही पड़ा।”

iPhone 17 लॉन्च इंडिया भीड़ और हंगामा मुंबई दिल्ली स्टोर पर


iPhone 17 सीरीज की कीमत भारत में 82,900 से शुरू होकर 2,29,900 तक जाती है। खासकर iPhone 17 Pro Max का 2TB स्टोरेज वेरिएंट सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 2,29,900 तय की गई है। वहीं नया iPhone Air मॉडल भी लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 है।

देखें वीडियो

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में Apple का यह क्रेज बताता है कि कंपनी की पकड़ यहां कितनी मजबूत हो चुकी है। गौरतलब है कि पिछले साल भी iPhone 16 के लॉन्च के समय दिल्ली और मुंबई में ऐसे ही हालात बने थे, जब लोग रातभर स्टोर के बाहर डेरा जमाए बैठे थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि iPhone 17 का सबसे बड़ा आकर्षण नया डिज़ाइन, बेहतर कैमरा और पावरफुल बैटरी है। साथ ही नए 2TB वेरिएंट ने हाई-एंड यूज़र्स को खींचा है। सोशल मीडिया पर भी #iPhone17 और #AppleStore जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या Apple का यह नया फोन भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री में नए रिकॉर्ड बनाता है।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: दमाम से लखनऊ फ्लाइट में यात्री ने पी सिगरेट धुआं फैलते ही मचा हड़कंप एयरलाइंस और पुलिस अलर्ट - Dainik Dia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *