Sports
India vs England LIVE: लॉर्ड्स में केएल राहुल-पंत की जोड़ी ने संभाली पारी तीसरे दिन भारत की दमदार वापसी
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ऋषभ पंत के बाउंड्री से, जबकि केएल राहुल की नजरें लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दोबारा नाम दर्ज कराने पर। इंग्लैंड से अब भी 232 रन पीछे है भारत।
लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर India vs England 3rd Test का तीसरा दिन बेहद रोमांचक अंदाज़ में आगे बढ़ रहा है। भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है और दोनों ने इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रनों के जवाब में एक स्थिर साझेदारी बनाते हुए टीम को मज़बूती प्रदान की है।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे, जिसमें केएल राहुल 53* (113 गेंद) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 19* रन पर नाबाद थे। तीसरे दिन की शुरुआत पंत ने शानदार अंदाज़ में की और पहली ही गेंद को फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री में तब्दील कर दिया। फिर चौथी गेंद पर उन्होंने ऑफ साइड में एक और शानदार चौका जड़ा।
शुरुआती झटकों के बाद संभली पारी
भारत की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। यशस्वी जायसवाल, जो आक्रामक अंदाज़ में खेलना चाह रहे थे, महज़ 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर के शिकार बने। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए करुण नायर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। नायर ने 62 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
भारतीय कप्तान Shubman Gill जिन्होंने पिछली 4 पारियों में 3 शतक जड़े हैं, इस बार लय में नहीं दिखे और सिर्फ 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने।
केएल राहुल की खास पारी
KL Rahul ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 113 गेंदों पर 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है। उनकी कोशिश होगी कि वह लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दोबारा अपना नाम दर्ज कराएं। इससे पहले उन्होंने 2021 में लॉर्ड्स में शतक जड़ा था।
बुमराह की फिरकी में फंसे इंग्लिश बल्लेबाज़
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए, जिसमें Joe Root ने शानदार 104 रनों की शतकीय पारी खेली। Jamie Smith ने 51 और ब्रायडन कार्स ने 56 रन बनाए। भारत की ओर से Jasprit Bumrah ने 5 विकेट झटके, वहीं Mohammed Siraj और Reddy ने 2-2 और Ravindra Jadeja ने 1 विकेट हासिल किया।
गेंद को लेकर फिर विवाद
तीसरे दिन के पहले सत्र में गेंद की स्थिति को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ जब जोफ्रा आर्चर ने अंपायर से शिकायत की। उन्होंने गेंद का आकार बिगड़ा होने की बात कही, लेकिन अंपायरों ने गेंद को खेलने योग्य मानते हुए खेल जारी रखा।

Pingback: IND Vs ENG 5th Test: पंत की गैरहाज़िरी में कौन थामेगा विकेट के पीछे की कमान? जानिए तीन दावेदारों में किसे मिले