Connect with us

Cricket

Edgbaston टेस्ट में भारत का बड़ा फैसला: बुमराह बाहर, गिल बोले “Lord’s के लिए बचा रहे हैं…”

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, बुमराह की जगह टीम इंडिया में शामिल हुए आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी भी प्लेइंग XI में

Published

on

India vs England 2nd Test: Bumrah rested, Akash Deep makes debut in Edgbaston XI
बर्मिंघम टेस्ट से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, गिल बोले – Lord's के लिए बचा रहे हैं, आकाश दीप और सुंदर को मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा है। टॉस के बाद कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग XI का ऐलान किया जिसमें तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और युवा नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिला है।


इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, जबकि भारत की ओर से KL राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की।

शुभमन गिल ने टॉस के वक्त कहा,
“बुमराह को आराम देने का फैसला उनकी वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है। Lord’s में तीसरा टेस्ट है, जहां पिच तेज़ गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद दे सकती है, इसलिए हम उन्हें वहां खेलने के लिए फ्रेश रखना चाहते हैं।”


बुमराह को क्यों दी गई आराम की जगह?

बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 43.4 ओवर फेंके थे और टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह सीरीज के सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे। ऐसे में Edgbaston में उनका नहीं खेलना तय माना जा रहा था।

उनकी जगह लिए हैं आकाश दीप, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को शामिल कर निचले क्रम की बल्लेबाज़ी को मजबूती दी गई है। इस फैसले के चलते कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा।


प्लेइंग XI में ये हैं बदलाव

भारत की प्लेइंग XI:

  • KL राहुल,
  • यशस्वी जायसवाल,
  • करुण नायर,
  • शुभमन गिल (कप्तान),
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर),
  • नितीश कुमार रेड्डी,
  • रविंद्र जडेजा,
  • वॉशिंगटन सुंदर,
  • आकाश दीप,
  • मोहम्मद सिराज,
  • प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड की प्लेइंग XI:

  • जैक क्रॉली,
  • बेन डकेट,
  • ओली पोप,
  • जो रूट,
  • हैरी ब्रुक,
  • बेन स्टोक्स (कप्तान),
  • जेमी स्मिथ (विकेटकीपर),
  • क्रिस वोक्स,
  • ब्राइडन कार्स,
  • जॉश टंग,
  • शोएब बशीर

Edgbaston में भारत का रिकॉर्ड और इंग्लैंड की पकड़

भारत का Edgbaston टेस्ट ग्राउंड पर प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। यहां भारत ने 8 टेस्ट खेले हैं और 7 हारे हैं। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर 56 में से 30 टेस्ट जीते हैं, जो उनकी ताकत को दिखाता है।

पहले टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया था, जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से हासिल कर रिकॉर्ड रन चेज़ किया था। ऐसे में भारत के लिए यह मैच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बने रहने के लिए अहम है।


क्या बुमराह की गैरमौजूदगी भारी पड़ेगी?

बुमराह के न होने से भारत की गेंदबाज़ी थोड़ी कमज़ोर नज़र आ रही है। लेकिन शुभमन गिल का मानना है कि Lord’s की तेज़ पिच के लिए उन्हें फ्रेश रखना ज्यादा ज़रूरी है।

“हम कुलदीप को उतारना चाहते थे, लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाज़ी मज़बूत करने के लिए वॉशिंगटन को चुना,” गिल ने बताया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *