Sports
India vs West Indies टेस्ट में खाली स्टेडियम देख फैंस को याद आया Virat Kohli का बयान
अहमदाबाद टेस्ट में दर्शकों की कम भीड़ ने फिर छेड़ी बहस – क्या Virat Kohli की “5 टेस्ट सेंटर” वाली सोच सही थी?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज़ पहले टेस्ट के शुरुआती दो दिनों में दर्शकों की संख्या बेहद निराशाजनक रही। स्टेडियम में खाली कुर्सियाँ देखकर फैंस सोशल मीडिया पर चर्चा करने लगे और उन्हें याद आया Virat Kohli का वह बयान जिसमें उन्होंने सिर्फ चुनिंदा स्टेडियम्स को टेस्ट मैच आयोजित करने की सलाह दी थी।
2019 में रांची टेस्ट के बाद कोहली ने कहा था – “मेरे हिसाब से भारत में सिर्फ पाँच टेस्ट सेंटर होने चाहिए। जब कोई टीम इंडिया दौरे पर आए, तो उसे पता होना चाहिए कि किन मैदानों पर मैच होंगे, कैसा माहौल मिलेगा और दर्शक किस तरह टीम का समर्थन करेंगे।”
और भी पढ़ें : भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज कप्तान रोस्टन चेज बोले न्यूजीलैंड से सीखकर करेंगे टीम इंडिया को हराने की कोशिश
कोहली का मानना था कि टेस्ट क्रिकेट को ज़िंदा रखने और इसे रोमांचक बनाने के लिए यह ज़रूरी है कि कुछ स्थायी वेन्यू ही इस फॉर्मेट की मेज़बानी करें। जबकि वनडे और टी20 के लिए रोटेशन सिस्टम ठीक है, लेकिन टेस्ट के लिए लगातार बदलते स्थान दर्शकों की दिलचस्पी को कम कर देते हैं।

अहमदाबाद टेस्ट के दौरान जैसे ही टीवी पर खाली स्टैंड दिखे, फैंस ने ट्विटर (अब X ) पर प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूज़र ने लिखा – “कोहली सही कह रहे थे, इतने बड़े स्टेडियम में टेस्ट कराने का कोई मतलब नहीं जब दर्शक ही नहीं हैं।”
दूसरे फैन ने तंज कसा – “यह IPL होता तो स्टेडियम फुल होता, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए कोहली की प्लानिंग पर अमल ज़रूरी है।”
गौरतलब है कि हाल ही में भारत में टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिलचस्पी में गिरावट दर्ज की गई है। जबकि Rohit Sharma और Virat Kohli जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हों, फिर भी दर्शक उतनी संख्या में नहीं पहुंचते जितनी उम्मीद होती है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाए रखना है तो भारत को वाकई “स्पेशलाइज्ड टेस्ट सेंटर्स” की ज़रूरत है – जैसे इंग्लैंड में Lord’s, The Oval या ऑस्ट्रेलिया में MCG और SCG टेस्ट का पर्याय बन चुके हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि BCCI और राज्य क्रिकेट संघ इस पर क्या कदम उठाते हैं। क्या सचमुच Virat Kohli की बात पर अमल कर सिर्फ चुनिंदा स्टेडियम्स को टेस्ट क्रिकेट के लिए रखा जाएगा या फिर यही स्थिति बनी रहेगी?

Pingback: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट डे 3 में तहलका मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने उखाड़े दो वि
Pingback: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से सजेगी ऑस्ट्रेलिया सीरीज की टीम चयन से पहले बड़ा अपडेट - Dainik Dia