Connect with us

Education News

हरियाणा NEET PG 2025 काउंसलिंग शुरू… 16 नवंबर तक मौका! राउंड-1 चॉइस फिलिंग में ये बड़ी गलती न करें वरना सीट हाथ से जाएगी

हार्दिक अपील: हरियाणा NEET PG 2025 में राउंड-1 चॉइस फिलिंग शुरू, Pt. BD शर्मा यूनिवर्सिटी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन—उम्मीदवारों को 16 नवंबर तक करना होगा विकल्प लॉक

Published

on

Haryana NEET PG 2025 Counselling Round 1 Starts – Choice Filling Open Till November 16 | Dainik Diary
हरियाणा NEET PG 2025 काउंसलिंग की राउंड-1 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू, 16 नवंबर अंतिम तारीख

हरियाणा में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सीटों की रेस आधिकारिक रूप से तेज हो चुकी है। हरियाणा NEET PG 2025 काउंसलिंग के राउंड-1 के लिए चॉइस फिलिंग विंडो अब ओपन है और 16 नवंबर तक सक्रिय रहेगी। यह प्रक्रिया Pt. Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences, Rohtak द्वारा संचालित की जा रही है और एमडी–एमएस में दाखिले की चाह रखने वाले छात्रों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण चरण है।

जो उम्मीदवार NEET PG क्वालिफाई कर चुके हैं, वे अब अपने पसंदीदा कॉलेज और स्पेशियलिटी को चुन सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक काउंसलिंग पोर्टल hry.online-counselling.co.in पर जाकर चॉइस फिलिंग करनी होगी।

क्या है इस चरण की सबसे अहम बात?

यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित न होने पर उम्मीदवार का आवेदन सीधे रद्द कर दिया जाएगा। वेरिफिकेशन Pt. BD Sharma University, रोहतक कैंपस में ही होगा।

Haryana NEET PG 2025 Counselling Round 1 Starts – Choice Filling Open Till November 16 | Dainik Diary

और भी पढ़ें : Sunny Deol Net Worth 2025 कितना है जानिए उनकी कमाई करियर और लग्जरी लाइफस्टाइल की पूरी कहानी

इन मेडिकल इंस्टीट्यूट्स की भी होगी भागीदारी

इस बार राउंड-1 में कई प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल हैं—

इनमें एमडी और एमएस की कुल 233 सीटें राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए निर्धारित हैं। इसके अलावा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज भी इसमें शामिल हैं, जहां MD, MS और PG डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए काउंसलिंग होगी।

आगे के राउंड कब होंगे?

काउंसलिंग अथॉरिटी ने जानकारी दी है कि राउंड-2 और मॉप-अप राउंड का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि यह अपडेट आगामी सप्ताह में यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

स्टूडेंट्स के लिए यह समय क्यों है बेहद अहम?

हरियाणा के मेडिकल पीजी इच्छुकों के लिए चॉइस फिलिंग वह स्टेप है जो उनके अगले तीन साल का रास्ता तय करेगा। ऐसे में गलत विकल्प चुनना, लिस्ट अपडेट न करना या अंत तक लॉक न करना भारी पड़ सकता है। कई छात्रों के अनुभव बताते हैं कि—

Haryana NEET PG 2025 Counselling Round 1 Starts – Choice Filling Open Till November 16 | Dainik Diary

और भी पढ़ें : 27 नवंबर 2025 को लॉन्च होगी Mahindra XEV 9S – 500km रेंज और लग्जरी फीचर्स के साथ आने वाली है इलेक्ट्रिक क्रांति!

  • गलत प्रायोरिटी ऑर्डर से मनपसंद स्पेशियलिटी छूट जाती है
  • अंतिम दिन पोर्टल स्लो होने पर चॉइस लॉक करने में दिक्कत
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में छोटी गलती भी रिजेक्शन की वजह बनती है

अतः इस बार उम्मीदवारों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे अपनी पसंदीदा स्पेशियलिटी जैसे मेडिसिन, रेडियोलॉजी, पीडियाट्रिक्स या जनरल सर्जरी में एडमिशन सुनिश्चित कर सकें।

काउंसलिंग खुलने से छात्रों में उत्साह

कई छात्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X (ट्विटर) पर अपनी खुशी और तनाव दोनों व्यक्त किए हैं। गुरुग्राम की एक छात्रा ने लिखा—“पिछले एक साल की मेहनत इसी पल के लिए थी, उम्मीद है इस बार रेडियो डायग्नोसिस मिल ही जाएगा।”

रोहतक के एक अभ्यर्थी ने लिखा—“पहली बार इतनी सीटें ओपन हुई हैं, इसलिए प्रतिस्पर्धा भी तगड़ी होगी। बस चॉइस फिलिंग में गलती न कर बैठें।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *