Sports
थकान सिर्फ बहाना है इंग्लैंड को हार के बाद हॅरी ब्रूक का तीखा बयान
दक्षिण अफ्रीका से लगातार सीरीज हार के बाद हॅरी ब्रूक ने इंग्लैंड खिलाड़ियों की थकान वाली दलील को नकारते हुए कहा – टीम को हमेशा मजबूत संयोजन के साथ उतरना चाहिए

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को लगातार दो मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसके बाद आलोचना का दौर शुरू हो गया। कई विशेषज्ञों ने यह तर्क दिया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलने से थकान महसूस कर रहे हैं, इसी कारण प्रदर्शन में गिरावट आई है। लेकिन टीम के युवा कप्तान और बल्लेबाज़ हॅरी ब्रूक ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया।
और भी पढ़ें : 112 टेस्ट खेलने वाले न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने की चौंकाने वाली वापसी अब करेंगे सामोआ के लिए खेल
ब्रूक ने साफ कहा कि थकान को हार का कारण बताना सिर्फ एक बहाना है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा – “हमारे पास इतना टैलेंट और फिटनेस है कि हम लगातार खेल सकते हैं। थकान को कारण बनाना मेरे नज़र में सही नहीं है।”
लगातार टूर्नामेंट और दबाव
इंग्लैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे जो रूट, बेन डकेट और जेमी स्मिथ हाल ही में भारत के खिलाफ कड़ी टेस्ट सीरीज खेलकर लौटे थे। उसके बाद उन्होंने द हंड्रेड जैसे घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतर गए।
पहले वनडे में हेडिंग्ले पर इंग्लैंड की पूरी टीम 131 रनों पर ढेर हो गई और उन्हें सात विकेट से करारी शिकस्त मिली। दूसरे मैच में लॉर्ड्स पर टीम ने शानदार वापसी की और 331 रन का पीछा करते हुए आखिरी गेंद तक मुकाबले को जीवित रखा, लेकिन अंततः पांच रन से हार गई।
ब्रूक ने दिया खिलाड़ियों को संदेश
ब्रूक ने मीडिया से बातचीत में कहा – “हम हर सफेद गेंद वाले मुकाबले में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारना चाहते हैं। आने वाले दो साल में हमारे पास दो बड़े वर्ल्ड कप हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम देना सही विकल्प नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि हार के बावजूद टीम का बल्लेबाज़ी प्रदर्शन दूसरे वनडे में काफी बेहतर रहा। हालांकि, इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी चिंता उनका गेंदबाज़ी विभाग रहा, जहां स्पिनरों जैकब बेथल और विल जैक्स ने 10 ओवरों में 112 रन लुटा दिए।
आगे की चुनौती
दक्षिण अफ्रीका सीरीज पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुका है और तीसरा वनडे अब महज औपचारिकता रह गया है। इसके बाद दोनों टीमें टी20 सीरीज खेलेंगी, वहीं इंग्लैंड को आगे आयरलैंड दौरे पर तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। नवंबर में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज भी खेलनी है।
ब्रूक ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि इंग्लैंड थकान जैसी दलीलों में उलझना नहीं चाहता और टीम को हर मैच में पूरे दमखम के साथ उतरना होगा।
Pingback: एन श्रीनिवासन और एमएस धोनी की मुलाकात ने चेन्नई सुपर किंग्स में मचाई हलचल - Dainik Diary - Authentic Hindi News
Pingback: एशिया कप से पहले दुबई में टीम इंडिया की जोरदार तैयारी शुरू - Dainik Diary - Authentic Hindi News