Delhi News
दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के बाद उड़ानें पटरी पर, यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी जारी
दो दिन तक प्रभावित रही फ्लाइट सर्विस अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है; एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा – AMSS सिस्टम की दिक्कत दूर की जा रही है, यात्रियों को समय से पहले पहुंचने की सलाह।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर पिछले दो दिनों से जारी तकनीकी गड़बड़ी के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट प्राधिकरण ने नई एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सूचित किया कि फ्लाइट संचालन में सुधार हो रहा है और AMSS (Automatic Message Switching System) की समस्या अब काबू में है।
इससे पहले शुक्रवार को एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई उड़ानें देरी से रवाना हुईं और कई को रद्द करना पड़ा। यात्रियों को लंबी कतारों और गेट पर घंटों इंतजार का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने अब यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ान से पहले अपनी फ्लाइट की ताज़ा स्थिति आधिकारिक वेबसाइट या एयरलाइन ऐप पर अवश्य जांच लें।
इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo), जो भारत की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है, ने भी अपने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय निकालें और निर्धारित उड़ान से पहले ही चेक-इन पूरा कर लें।
एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कृपया ध्यान दें, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के फ्लाइट प्लानिंग प्रोसेस को सपोर्ट करने वाले AMSS सिस्टम में आई तकनीकी समस्या धीरे-धीरे सुधर रही है। सभी उड़ानें जल्द ही सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगी।”

सूत्रों के अनुसार, इस गड़बड़ी की वजह से शुक्रवार को करीब 120 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुईं, जिनमें कुछ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल थीं। एयरपोर्ट पर तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने रातभर काम किया ताकि सिस्टम को दोबारा सुचारू किया जा सके।
वहीं यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशासन से जल्द सुधार की मांग की थी। कई लोगों ने बताया कि समय पर सूचना न मिलने के कारण उन्हें उड़ान छूटने का नुकसान झेलना पड़ा।
अब एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए तकनीकी टीम को “24×7 मॉनिटरिंग सिस्टम” पर रखा गया है। साथ ही, सभी एयरलाइनों से कहा गया है कि यात्रियों को हर बदलाव की सूचना तुरंत भेजी जाए।
दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जहाँ रोज़ाना 1,400 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। ऐसे में किसी भी तकनीकी दिक्कत का असर हजारों यात्रियों पर पड़ता है। फिलहाल राहत की बात यह है कि स्थिति अब नियंत्रण में है और अधिकांश उड़ानें समय पर रवाना हो रही हैं।
अधिक अपडेट के लिए http://www.dainikdiary.com